ETV Bharat / bharat

विशेष : 'ए सूटेबल बॉय' देश के मौजूदा माहौल के लिए उपयुक्त

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Aug 16, 2020, 10:48 AM IST

भारत में नई शिक्षा नीति लाई गई है, राम मंदिर का भूमिपूजन हो गया है और कई बदलाव आ रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार कावेरी बामजई ने आज के परिवेक्ष को विक्रम सेठ द्वारा 1993 में लिखित ए स्युटेबल बॉय उपन्यास से मिलता जुलता बताया है. पढ़ें उनका यह लेख...

a suitable boy
ए सूटेबल बॉय

एक मामूली सा राजा मस्जिद के ठीक बगल में मंदिर का निर्माण करवाता है, जिसके परिणामस्वरूप विरोध करने वाले मुसलमानों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और हालात दंगे की शक्ल ले लेते हैं. एक मां है जो इस बात से बेहद परेशान है कि उसकी बेटी अपने कॉलेज के परिसर में एक मुसलमान युवा से मिल रही है, क्योंकि वो एक ऐसे समुदाय से वास्ता रखता है जिसे मानने वाले 'हिंसक, क्रूर और ऐयाश' होते हैं, और कलकत्ता वासियों जैसे लोग, विशेष रूप से महिलाएं, जिनको 'आकर्षक और बेईमान' करार दिया जाता है, एक विशेष रूप उस खास महिला को जो अपनी सासु मां के द्वारा शादी में दिए हुए शुद्ध सोने के पदक को पिघलवा कर अपने लिए नाशपाती के आकार की झुमकों की एक जोड़ी बनवा लेती है.

अगर आज आप अपने चारों ओर देखें तो 1993 में विक्रम सेठ द्वारा लिखित ए स्युटेबल बॉय के दिनों से आजतक बहुत कुछ नहीं बदला है. इसी उपन्यास पर आधारित बीबीसी वन के लिए मीरा नायर द्वारा भारत की आजादी के तुरंत बाद 1951 के काल को एक शानदार और पूरी तरह से संतोषजनक रूपांतर की शक्ल देते हुए छह भाग वाली मिनी श्रृंखला के रूप में फिर से बनाया गया है.

हम हाल ही में गिराई हुई मस्जिद पर बनने वाले मन्दिर के भूमिपूजन के साक्षी हुए है. अंतर सामुदायिक संबंधों पर अभी भी डर और अविश्वास की छाप देखी जा सकती है. और हमें केवल रिया चक्रवर्ती के आस-पास होने वाले सोशल मीडिया पर चटखारे लेकर बंगाली महिलाओं पर की जाने वाली संदेह से भरी फब्तियां को याद करने की जरूरत है. ए स्युटेबल बॉय में मीरा नायर ने इसी तरह के कहकहे पर मजे लेते हुए मीनाक्षी चटर्जी मेहरा को बेहद कामुक रूप में चित्रित किया है, जो टोल्लीगंज क्लब में उसी सहजता से टैंगो नृत्य करती नज़र आती है जिस सहजता से अपने नाखूनों को उत्तेजक रंग की नेलपॉलिश लगवाती है और बिना हिचकिचाए एलान करती है: ये प्यार में डूबी हुई बिल्ली काटे जाने को तैयार है. वो भी बील्ली ईरानी द्वारा, जिसका नाम किसी अमीरजादे की तर्ज़ पर सोच समझकर रखा गया है.

एंड्रू डेवीस द्वारा बीबीसी वन के लिए ए सूटेबल बॉय के रूपांतर में उनकी प्रिय लेखिका जेन ऑस्टेन की झलक नजर आती है, इसमें कोई हैरानी नहीं. लता की मां, रूपा मेहरा जो उसके लिए एक माकूल लड़का ढूंढ रही है, उनके व्यवहार में श्रीमती बेन्नेट साफ दिखाई देती हैं, जो चाहती हैं कि उनकी बेटियों की शादी अच्छे घरों में हो जाए. हालांकि नायर द्वारा नाटकीय रूपांतर कई छोटे विवरणों को नजरअंदाज करता है, जैसा कि इस तरह के एक विशाल उपन्यास में होने की उम्मीद है, लेकिन जब मौजूदा मुद्दों को उस काल से जोड़कर दर्शाने की बात आती है तो वो बखूबी किया गया है.

नवाब साहब जो स्थानीय जमींदार है और अपने परिवार के खिलाफ जाकर विभाजन के बाद भारत में रहना चुनते हैं, उनको लेकर एक 'मुस्लिम पहचान के मुद्दे' भी उठाया गया है, वे राजस्व मंत्री महेश कपूर, जो क्रांतिकारी जमींदारी उन्मूलन अधिनियम के रचैयता हैं, के करीबी दोस्त हैं. इसमें महिला सशक्तिकरण का मुद्दा भी है, जहां लता अपनी शादी के बाद पढ़ाना शुरू करने के लिए उत्सुक है ताकि उसकी शिक्षा व्यर्थ न जाए.

यहां भाषा का भी सवाल है. लता का बड़ा भाई, कलकत्ता का एक डिब्बा वाला है, वह भाषा को बहुत महत्त्व देता है, और एक नए भारत में उसको अपरिहार्य मानता है, यहां तक कि इतना कि हिंदी भाषा बोलने वालों को वह उपेक्षा पूर्ण नजर से देखता है.

नरेंद्र मोदी की भारत में, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कक्षा 5 तक मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने की वकालत करती है, उसके कई आलोचक भी हैं, जिन्हें निश्चित रूप से अभिजात्यवादी होने का प्रमाण पत्र थमा दिया गया है, आज फिर इस नीति ने अंग्रेजी भाषा को एक समस्या बनाने का इंतज़ाम कर दिया है. जहां पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर भी एक नया संघर्ष छिड़ गया है. यहां सीरीज में स्नातक अंग्रेजी पाठ्यक्रम के स्थानीय ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में जहां जेम्स जॉयस को प्रतिष्ठान के शिक्षकों द्वारा युवा लोगों के लिए उपयुक्त लेखक नहीं माना जाता है.

मैंने रसिका दुगल, जो ए सूटेबल बॉय में एक अहम भूमिका निभा रहीं हैं, से आज के माहौल में उसकी उपयुक्तता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आज से ज्यादा प्रसगिकता और कभी हो ही नहीं सकती थी. 'मुझे याद नहीं है कि समाज मेरे जीवनकाल में इतना ध्रुवीकृत कभी हुआ था जैसा आज है. यह माहौल डरावना है. संवाद पर विराम सा लग गया है, इसलिए एक-दूसरे से सीखने के लिए अब कुछ भी बाकी नहीं बचा है.'

दर्शाए गए समाज में गहरी खाई भी नजर आती है जो आज तक मौजूद है. कचेरु, जो एक मामूली गरीब मजदूर है जिसका काम जमींदार के खेतों में पानी देना है और उसके विपरीत छोर पर जस्टिस चटर्जी की चाय का मतलब है ठंडी शैंपेन का गिलास, या 'चटर्जी चाय' जैसा कि उनके बेटे उसे वर्णित करता है, जो स्वाभाविक रूप से एक बहुत ही चतुर कवि है, और हाल ही में इंग्लैंड से भारत आया है. एक नए तरह के पेशे की ओर बढ़ते रुझान का भी चित्रण किया गया है, जिसका किरदार हरेश खन्ना द्वारा निभाया गया है, जो डिग्री के दम पर नहीं बल्कि कौशल आधारित है, इसकी प्रेरणा विक्रम सेठ को, निःसंदेह, अपने पिता के जीवन से मिली है, जोकि खुद जूतों के कारोबारी थे. नौकरी और व्यापार के बीच बहुत अंतर है, लता का बड़ा भाई इस बात को तिरस्कार पूर्ण लहजे में कहता है, और यह तथ्य हमेशा हमारे समाज में अंतर्निहित रहेगा और वास्तव में यह आज भी है.

कुंभ के मेला में भगदड़, सुबह–सुबह दुनिया से आंख चुरा कर नांव की सवारी, स्व-घोषित साधुओं के चारों ओर अंधविश्वास का फैला भ्रम, यहां, रामजप बाबा इस किरदार में हैं, और उम्र की सीमा लांघकर होता प्रेम जो हर किसी के उपहास का कारण बना हुआ है. लगता है जिस समय को ध्यान में रखकर ये उपन्यास लिखा गया था, स्वतंत्र भारत में लगभग 70 वर्षों के बाद आज भी कुछ नहीं बदला है.

(कावेरी बामजई, वरिष्ठ पत्रकार)

एक मामूली सा राजा मस्जिद के ठीक बगल में मंदिर का निर्माण करवाता है, जिसके परिणामस्वरूप विरोध करने वाले मुसलमानों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और हालात दंगे की शक्ल ले लेते हैं. एक मां है जो इस बात से बेहद परेशान है कि उसकी बेटी अपने कॉलेज के परिसर में एक मुसलमान युवा से मिल रही है, क्योंकि वो एक ऐसे समुदाय से वास्ता रखता है जिसे मानने वाले 'हिंसक, क्रूर और ऐयाश' होते हैं, और कलकत्ता वासियों जैसे लोग, विशेष रूप से महिलाएं, जिनको 'आकर्षक और बेईमान' करार दिया जाता है, एक विशेष रूप उस खास महिला को जो अपनी सासु मां के द्वारा शादी में दिए हुए शुद्ध सोने के पदक को पिघलवा कर अपने लिए नाशपाती के आकार की झुमकों की एक जोड़ी बनवा लेती है.

अगर आज आप अपने चारों ओर देखें तो 1993 में विक्रम सेठ द्वारा लिखित ए स्युटेबल बॉय के दिनों से आजतक बहुत कुछ नहीं बदला है. इसी उपन्यास पर आधारित बीबीसी वन के लिए मीरा नायर द्वारा भारत की आजादी के तुरंत बाद 1951 के काल को एक शानदार और पूरी तरह से संतोषजनक रूपांतर की शक्ल देते हुए छह भाग वाली मिनी श्रृंखला के रूप में फिर से बनाया गया है.

हम हाल ही में गिराई हुई मस्जिद पर बनने वाले मन्दिर के भूमिपूजन के साक्षी हुए है. अंतर सामुदायिक संबंधों पर अभी भी डर और अविश्वास की छाप देखी जा सकती है. और हमें केवल रिया चक्रवर्ती के आस-पास होने वाले सोशल मीडिया पर चटखारे लेकर बंगाली महिलाओं पर की जाने वाली संदेह से भरी फब्तियां को याद करने की जरूरत है. ए स्युटेबल बॉय में मीरा नायर ने इसी तरह के कहकहे पर मजे लेते हुए मीनाक्षी चटर्जी मेहरा को बेहद कामुक रूप में चित्रित किया है, जो टोल्लीगंज क्लब में उसी सहजता से टैंगो नृत्य करती नज़र आती है जिस सहजता से अपने नाखूनों को उत्तेजक रंग की नेलपॉलिश लगवाती है और बिना हिचकिचाए एलान करती है: ये प्यार में डूबी हुई बिल्ली काटे जाने को तैयार है. वो भी बील्ली ईरानी द्वारा, जिसका नाम किसी अमीरजादे की तर्ज़ पर सोच समझकर रखा गया है.

एंड्रू डेवीस द्वारा बीबीसी वन के लिए ए सूटेबल बॉय के रूपांतर में उनकी प्रिय लेखिका जेन ऑस्टेन की झलक नजर आती है, इसमें कोई हैरानी नहीं. लता की मां, रूपा मेहरा जो उसके लिए एक माकूल लड़का ढूंढ रही है, उनके व्यवहार में श्रीमती बेन्नेट साफ दिखाई देती हैं, जो चाहती हैं कि उनकी बेटियों की शादी अच्छे घरों में हो जाए. हालांकि नायर द्वारा नाटकीय रूपांतर कई छोटे विवरणों को नजरअंदाज करता है, जैसा कि इस तरह के एक विशाल उपन्यास में होने की उम्मीद है, लेकिन जब मौजूदा मुद्दों को उस काल से जोड़कर दर्शाने की बात आती है तो वो बखूबी किया गया है.

नवाब साहब जो स्थानीय जमींदार है और अपने परिवार के खिलाफ जाकर विभाजन के बाद भारत में रहना चुनते हैं, उनको लेकर एक 'मुस्लिम पहचान के मुद्दे' भी उठाया गया है, वे राजस्व मंत्री महेश कपूर, जो क्रांतिकारी जमींदारी उन्मूलन अधिनियम के रचैयता हैं, के करीबी दोस्त हैं. इसमें महिला सशक्तिकरण का मुद्दा भी है, जहां लता अपनी शादी के बाद पढ़ाना शुरू करने के लिए उत्सुक है ताकि उसकी शिक्षा व्यर्थ न जाए.

यहां भाषा का भी सवाल है. लता का बड़ा भाई, कलकत्ता का एक डिब्बा वाला है, वह भाषा को बहुत महत्त्व देता है, और एक नए भारत में उसको अपरिहार्य मानता है, यहां तक कि इतना कि हिंदी भाषा बोलने वालों को वह उपेक्षा पूर्ण नजर से देखता है.

नरेंद्र मोदी की भारत में, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कक्षा 5 तक मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करने की वकालत करती है, उसके कई आलोचक भी हैं, जिन्हें निश्चित रूप से अभिजात्यवादी होने का प्रमाण पत्र थमा दिया गया है, आज फिर इस नीति ने अंग्रेजी भाषा को एक समस्या बनाने का इंतज़ाम कर दिया है. जहां पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर भी एक नया संघर्ष छिड़ गया है. यहां सीरीज में स्नातक अंग्रेजी पाठ्यक्रम के स्थानीय ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में जहां जेम्स जॉयस को प्रतिष्ठान के शिक्षकों द्वारा युवा लोगों के लिए उपयुक्त लेखक नहीं माना जाता है.

मैंने रसिका दुगल, जो ए सूटेबल बॉय में एक अहम भूमिका निभा रहीं हैं, से आज के माहौल में उसकी उपयुक्तता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आज से ज्यादा प्रसगिकता और कभी हो ही नहीं सकती थी. 'मुझे याद नहीं है कि समाज मेरे जीवनकाल में इतना ध्रुवीकृत कभी हुआ था जैसा आज है. यह माहौल डरावना है. संवाद पर विराम सा लग गया है, इसलिए एक-दूसरे से सीखने के लिए अब कुछ भी बाकी नहीं बचा है.'

दर्शाए गए समाज में गहरी खाई भी नजर आती है जो आज तक मौजूद है. कचेरु, जो एक मामूली गरीब मजदूर है जिसका काम जमींदार के खेतों में पानी देना है और उसके विपरीत छोर पर जस्टिस चटर्जी की चाय का मतलब है ठंडी शैंपेन का गिलास, या 'चटर्जी चाय' जैसा कि उनके बेटे उसे वर्णित करता है, जो स्वाभाविक रूप से एक बहुत ही चतुर कवि है, और हाल ही में इंग्लैंड से भारत आया है. एक नए तरह के पेशे की ओर बढ़ते रुझान का भी चित्रण किया गया है, जिसका किरदार हरेश खन्ना द्वारा निभाया गया है, जो डिग्री के दम पर नहीं बल्कि कौशल आधारित है, इसकी प्रेरणा विक्रम सेठ को, निःसंदेह, अपने पिता के जीवन से मिली है, जोकि खुद जूतों के कारोबारी थे. नौकरी और व्यापार के बीच बहुत अंतर है, लता का बड़ा भाई इस बात को तिरस्कार पूर्ण लहजे में कहता है, और यह तथ्य हमेशा हमारे समाज में अंतर्निहित रहेगा और वास्तव में यह आज भी है.

कुंभ के मेला में भगदड़, सुबह–सुबह दुनिया से आंख चुरा कर नांव की सवारी, स्व-घोषित साधुओं के चारों ओर अंधविश्वास का फैला भ्रम, यहां, रामजप बाबा इस किरदार में हैं, और उम्र की सीमा लांघकर होता प्रेम जो हर किसी के उपहास का कारण बना हुआ है. लगता है जिस समय को ध्यान में रखकर ये उपन्यास लिखा गया था, स्वतंत्र भारत में लगभग 70 वर्षों के बाद आज भी कुछ नहीं बदला है.

(कावेरी बामजई, वरिष्ठ पत्रकार)

Last Updated : Aug 16, 2020, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.