अमरावती : लॉकडाउन के कारण आंध्र प्रदेश में फंसे रामसिंह अपनी ट्राईसाइकिल पर घर की ओर निकल पड़े हैं. उन्होंने तीन दिनों में अपनी ट्राईसाइकिल पर राजामुंदरी से विशाखापट्टनम तक का सफर तय किया.
बता दें कि राम सिंह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और इत्र बेचने का काम करते हैं. वह दो महीने पहले आंध्र प्रदेश आए थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण राजामुंदरी इलाके में फंसे गए.
दो महीने से फंसे रामसिंह ने अखिरकार अपने घर जाने के फैसला लिया और अपनी ट्राईसाइकिल से घर की ओर निकल पड़े. रामसिंह तीन दिन की यात्रा करने के बाद विशाखापट्टनम पहुंचे.
पढ़ें- अम्फान की त्रासदी : मां की आंखों के सामने तूफान ने निगल लिए दो जवान बेटे
उन्होंने बताया कि वह रोज तड़के तीन बजे उठकर लगभग 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं. इस दौरान वह रास्ते में इत्र बेच कर अपनी जीविका चला रहे हैं.