अजमेर: राजस्थान के अजमेर में हुई झमाझम बारिश से कई स्थानों पर पानी जमा हो गया है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं पहाड़ के आसपास वाले क्षेत्रों में बारिश का पानी, बाढ़ की तरह बहने लगा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दरगाह क्षेत्र में भी पहाड़ों से आने वाला पानी से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पीछे पहाड़ों से आने वाला पानी की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. दरअसल पहाड़ों से होकर गुजरने वाला पानी का वेग इतना तेज था कि राह में जो कुछ भी चीज या व्यक्ति आया उसे बहाते हुए ले गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दरगाह के निजाम गेट के ठीक बाहर पानी का वेग कितना तेज है. जिसमें ठेले, साइकल और दुकानों का सामान बहते हुए दिखाई दे रहा है.
पढ़ें-महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, जलमग्न हुए 370 घर, यातायात भी प्रभावित
वीडियो में देख सकते हैं कि पानी के तेज बहाव में एक आदमी भी बहता हुआ जा रहा है. हालांकि बह रहे व्यक्ति को आगे नला बाजार में सुरक्षित बचा लिया गया है. बता दें कि दरगाह के पीछे पहाड़ियों से होकर आने वाला पानी हमेशा तेज वेग के साथ नला बाजार होते हुए मदार गेट से निकलती है. इसके अलावा दरगाह बाजार में दूसरी ओर से भी पानी बहते हुए दिल्ली गेट और गंज तक आता है. बता दें कि अजमेर में सुबह से अभी तक लगभग 3 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है.