धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के 85वें जन्मदिन पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई 1935 को तिब्बत के अमुदो क्षेत्र के तकतसर में एक किसान परिवार में हुआ था.
बता दें कि भारत ने दलाई लामा और उनके हजारों तिब्बती अनुयायियों को धर्मशाला में शरण दे रखी है, भारत में करीब 80 हजार निर्वासित तिब्बती रह रहे हैं, जबकि करीब डेढ़ लाख से ज्यादा अमेरिका और यूरोप समेत दुनियाभर के अन्य देशों में हैं.
अरुणाचल के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'परम पावन 14वें दलाईलामा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके 85वें जन्मदिन के शुभ दिन पर, मैं सपरिवार दुनिया भर में लाखों अनुयायियों सहित, आनन्दित हो रहे हैं.' सीएम खांडू ने दलाई लामा के उत्कृष्ट स्वास्थ्य, खुशी और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना भी की.
सोमवार को एक वीडियो संदेश में अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए दलाई लामा ने कहा, 'अगर आप मेरा जन्मदिन मनाना चाहते ही हैं तो मैं आपसे मणि मंत्र का जाप करने को कहूंगा. आप कम से कम 'ऊं मणि पद्मे हुंग' का एक हजार बार जाप करें.'
मंत्र जाप का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि तिब्बत में रहने वाले लोगों का अवालोकितेश्वरा (Avalokiteshvara) के साथ खास रिश्ता है. उन्होंने कहा कि निर्वासन के बाद जब मैं धर्मशाला में आकर रहने लगा, तब पश्चिम तिब्बत से 'चेनरेजिग वाती सांगपो' (Chenrezig Wati Sangpo) की एक प्रतिमा मेरे पास लाई गई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
उन्होंने बताया कि डिजॉन्कर (Dzongkar) मॉनेस्ट्री के भिक्षु धर्मशाला से दक्षिण भारत जा रहे थे, तब मैंने एक प्रयोग किया था कि चेनरेजिग वाती सांगपो की मूर्ति को उनके साथ जाना चाहिए या मेरे साथ रहना चाहिए.
बकौल दलाई लामा, चेनरेजिग वाती सांगपो की मूर्ति के साथ किए गए प्रयोग का परिणाम निकला की वह तिब्बत में ही रहेगी और मैं उकी देखरेख करने लगा. उन्होंने कहा कि अगर 'ऊं मणि पद्मे हुंग' का एक हजार बार जाप किया जाए तो इससे लाभ मिलेगा. इससे नैतिक सद्गुण की जड़ें गहरी होंगी.
कोरोना महामारी के कारण फीका पड़ा जश्न !
गौरतलब है कि मैक्लोडगंज में 14वें बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का जन्मदिन पहली बार बिना किसी भव्य समारोह के मनाया जाएगा. जनवरी में कोरोना वायरस फैलने के बाद से दलाईलामा किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिले. न ही उन्होंने विदेश दौरा किया. तीन माह तक उन्होंने कोई भी ऑनलाइन और ऑफलाइन टीचिंग नहीं दी. अब वे अपने निवास स्थान से ही दुनिया भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संदेश दे रहे हैं.
बता दें कि धर्मशाला के मैक्लोडगंज में बौद्ध मंदिर निर्वासित तिब्बत सरकार की ओर से उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार थोड़ी रोक लगी हुई है. भारत और दुनियाभर में रहने वाले धर्मगुरु के अनुयायी अपने घरों पर ही पूजा-पाठ करके धर्मगुरु दलाईलामा का जन्मदिन मनाएंगे.
धर्मशाला स्थित निर्वासित तिब्बत सरकार के मुख्यालय में भी जन्मदिन साधारण तरीके से मनेगा. इससे पहले दलाईलामा के जन्मदिन पर मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर और दुनिया भर में 6 जुलाई को भव्य कार्यक्रम होते थे, लेकिन कोरोना कहर ने मानो सबकी जिंदगी में ग्रहण लगा दिया हो.
संक्षिप्त जीवन परिचय
दलाई लामा के जन्म के बाद उनाम लहामो धोनुढुप था. दलाई लामा जब 2 साल के थे तब उन्हें 14वें धर्मगुरु दलाई लामा के रूप में पहचान लिया गया था. पांच साल की उम्र होने पर दलाई लामा को अधिकारिक तौर पर तिब्बती धर्मगुरु की गद्दी पर विराजमान कर दिया गया था.
24 साल के होने पर उन्हें बौद्व धर्म की सबसे उच्च स्तरीय डिग्री हासिल हो गई थी. साल 1950 में जब दलाई लामा 16 वर्ष के थे तो मंत्रिमंडल की सत्यनिष्ठ अपील के बाद उन्होंने तिब्बत के अस्थाई नेतृत्व की जिम्मेदारी ली थी. तिब्बत में दलाईलामा पदवी सर्वोच्च गुरु और राजनेता की है. दलाईलामा के उत्तराधिकारी का चुनाव वंश परंपरा या वोट से नहीं, बल्कि पुनर्जन्म के आधार पर तय होता है. कुछ मामलों में धर्मगुरु अपने ‘अवतार’ संबंधी कुछ संकेत छोड़ जाते हैं.
धर्मगुरु की मौत के बाद इन संकेतों की मदद से ऐसे बच्चों की सूची बनाई जाती है जो धर्मगुरु के अवतार जैसे हों. इसमें सबसे इस बात का ध्यान रखा जाता है, ऐसे बच्चे धर्मगुरु की मौत के 9 महीने बाद जन्मे हों. 1933 में 13वें दलाईलामा की मौत हुई थी. इसके बाद तेंजिन ग्यात्सो के रूप में तिब्बत के आम्दो प्रांत में दो साल की उम्र में 14वें दलाईलामा की खोज हुई.