ETV Bharat / bharat

सपा सांसद आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए 81 मामले - Azam khan booked

सपा के सांसद आजम खान के खिलाफ अब तक कुल मिलाकर 81 मामले दर्ज हो चुके हैं. आजम के खिलाफ यह मामले जमीनों के कब्जे से लेकर पानी चोरी तक के हैं. यही नहीं आजम खान की पत्नी के खिलाफ भी बिजली चोरी का मामला दर्ज है. पढ़ें पूरी खबर...

आजम खान
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:44 PM IST

लखनऊ/रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद व वरिष्ठ नेता आजम खान की मुसीबतें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खां को भू-माफिया घोषित कर दिया है. अब कुल मिलाकर आजम खान के खिलाफ 81 मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजयपाल शर्मा ने बताया, 'सपा सांसद पर कुल 81 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. तीन मामलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं. इनमें एक मामला जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का भी शामिल है.'

उन्होंने बताया कि आजम पर रामपुर में किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे के अलावा भैंस, किताब, व बिजली चोरी के मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

इसके साथ ही वह पानी और बिजली चोरी के आरोप में भी फंस गए हैं. उनके और उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फातिमा के रिसॉर्ट हमसफर में बिजली और पानी की चोरी पकड़ी गई है. इस पर तजीन के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिसार्ट की बिजली काट दी गई है.

पढ़ें- आजम खान के खिलाफ कार्रवाई गलत: मुलायम सिंह यादव

इसके अलावा नलकूप चालक कल्बे अली को निलंबित कर दिया गया है. चकरोड की जमीन मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को देने के मामले में कानूनगो महिपाल सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है.

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी कि आजम खां के रिसॉर्ट में बिजली चोरी की जा रही है. सरकारी धन से दो नलकूप लगे हैं. इनसे पानी की सप्लाई सिर्फ रिसॉर्ट और खेतों के लिए की जाती है. रिसॉर्ट में 50 से ज्यादा एसी लगे हैं लेकिन कनेक्शन सिर्फ पांच किलोवाट का है.

शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर सिंचाई और बिजली विभाग के अफसरों की टीम ने उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को रिसॉर्ट में छापा मारा. जहां शिकायत सही पाई गई.

जिलाधिकारी ने बताया, 'रिसॉर्ट के अंदर दो नलकूप लगे हैं. एक खेतों की सिंचाई के लिए है और दूसरा पानी की टंकी के लिए. टंकी गांव के लिए बनी है लेकिन, ग्रामीणों को पानी नहीं दिया जा रहा है. इसी तरह सिंचाई के लिए लगे नलकूप से सिर्फ आजम के खेतों की सिंचाई हो रही है.'

बिजली विभाग के जेई भीष्म कुमार तोमर ने बताया, 'रिसॉर्ट में पांच किलोवाट का कनेक्शन आजम की पत्नी के नाम है. इसके बाद भी खंभे से सीधे केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी. इसके लिए शहर कोतवाली में तजीन फातिमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.'

लखनऊ/रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद व वरिष्ठ नेता आजम खान की मुसीबतें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खां को भू-माफिया घोषित कर दिया है. अब कुल मिलाकर आजम खान के खिलाफ 81 मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजयपाल शर्मा ने बताया, 'सपा सांसद पर कुल 81 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. तीन मामलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं. इनमें एक मामला जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का भी शामिल है.'

उन्होंने बताया कि आजम पर रामपुर में किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे के अलावा भैंस, किताब, व बिजली चोरी के मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

इसके साथ ही वह पानी और बिजली चोरी के आरोप में भी फंस गए हैं. उनके और उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फातिमा के रिसॉर्ट हमसफर में बिजली और पानी की चोरी पकड़ी गई है. इस पर तजीन के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिसार्ट की बिजली काट दी गई है.

पढ़ें- आजम खान के खिलाफ कार्रवाई गलत: मुलायम सिंह यादव

इसके अलावा नलकूप चालक कल्बे अली को निलंबित कर दिया गया है. चकरोड की जमीन मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को देने के मामले में कानूनगो महिपाल सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है.

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी कि आजम खां के रिसॉर्ट में बिजली चोरी की जा रही है. सरकारी धन से दो नलकूप लगे हैं. इनसे पानी की सप्लाई सिर्फ रिसॉर्ट और खेतों के लिए की जाती है. रिसॉर्ट में 50 से ज्यादा एसी लगे हैं लेकिन कनेक्शन सिर्फ पांच किलोवाट का है.

शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर सिंचाई और बिजली विभाग के अफसरों की टीम ने उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को रिसॉर्ट में छापा मारा. जहां शिकायत सही पाई गई.

जिलाधिकारी ने बताया, 'रिसॉर्ट के अंदर दो नलकूप लगे हैं. एक खेतों की सिंचाई के लिए है और दूसरा पानी की टंकी के लिए. टंकी गांव के लिए बनी है लेकिन, ग्रामीणों को पानी नहीं दिया जा रहा है. इसी तरह सिंचाई के लिए लगे नलकूप से सिर्फ आजम के खेतों की सिंचाई हो रही है.'

बिजली विभाग के जेई भीष्म कुमार तोमर ने बताया, 'रिसॉर्ट में पांच किलोवाट का कनेक्शन आजम की पत्नी के नाम है. इसके बाद भी खंभे से सीधे केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी. इसके लिए शहर कोतवाली में तजीन फातिमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.'

Intro:Body:

सपा सांसद आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए 81 मामले



 (13:31) 





रामपुर, 6 सितंबर (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद व वरिष्ठ नेता आजम खान की मुसीबतें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खां को भू-माफिया घोषित कर दिया है। अब कुल मिलाकर आजम खान के खिलाफ 81 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजयपाल शर्मा ने बताया, "सपा सांसद पर कुल 81 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। तीन मामलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं। इनमें एक मामला जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का भी शामिल है।"



उन्होंने बताया कि आजम पर रामपुर में किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे के अलावा भैंस, किताब, व बिजली चोरी के मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। इसके बाद अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।



इसके साथ ही वह पानी और बिजली चोरी के आरोप में भी फंस गए हैं। उनके और उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फातिमा के रिसॉर्ट हमसफर में बिजली और पानी की चोरी पकड़ी गई है। इस पर तजीन के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिसार्ट की बिजली काट दी गई है। इसके अलावा नलकूप चालक कल्बे अली को निलंबित कर दिया गया है। चकरोड की जमीन मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को देने के मामले में कानूनगो महिपाल सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है।



भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी कि आजम खां के रिसॉर्ट में बिजली चोरी की जा रही है। सरकारी धन से दो नलकूप लगे हैं। इनसे पानी की सप्लाई सिर्फ रिसॉर्ट और खेतों के लिए की जाती है। रिसॉर्ट में 50 से ज्यादा एसी लगे हैं लेकिन कनेक्शन सिर्फ पांच किलोवाट का है। इसके बाद डीएम के आदेश पर सिंचाई और बिजली विभाग के अफसरों की टीम ने उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को रिसॉर्ट में छापा मारा। जहां शिकायत सही पाई गई।



जिलाधिकारी ने बताया, "रिसॉर्ट के अंदर दो नलकूप लगे हैं। एक खेतों की सिंचाई के लिए है और दूसरा पानी की टंकी के लिए। टंकी गांव के लिए बनी है लेकिन, ग्रामीणों को पानी नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह सिंचाई के लिए लगे नलकूप से सिर्फ आजम के खेतों की सिंचाई हो रही है।"



बिजली विभाग के जेई भीष्म कुमार तोमर ने बताया, "रिसॉर्ट में पांच किलोवाट का कनेक्शन आजम की पत्नी के नाम है। इसके बाद भी खंभे से सीधे केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। इसके लिए शहर कोतवाली में तजीन फातिमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।"


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.