नई दिल्ली : लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय तक निलंबित रहने के बाद सोमवार को फिर घरेलू उड़ान शुरू कर दी गई. इस दौरान कोविड-19 के कम से कम आठ यात्रियों के परीक्षण सकारात्मक आए हैं. पहली बार मदुरै में बेंगलुरु से मदुरै के लिए उड़ान भरने वाली 7E 7214 बुधवार को एक यात्री कोविड-19 का परीक्षण सकारात्मक पाया गया था.
एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि एक यात्री, जिसने इंडिगो 6ई पर यात्रा की थी, बेंगलुरु से मदुरै तक की एयरलाइन में 27 मई को मदुरै में अनिवार्य परीक्षण के दौरान कोवड-19 पॉजिटिव पाया गया.
एयरलाइन इंडिगो ने कहा, 'यात्री सभी एहतियात बरत रहे हैं. विमान में सभी यात्री फेस मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने पहनने जैसे उपाय कर रहे हैं. हमारे सभी विमान नियमित रूप से एक मानक संचालन प्रक्रिया के रूप में साफ होते हैं और उड़ानों का संचालन करने वाले विमान प्रोटोकॉल के अनुसार तुरंत कीटाणुरहित हो जाते हैं.‘
एयरलाइन ने बताया, 'कोरोना मामला आने के बाद ऑपरेटिंग क्रू को 14 दिनों के लिए अलग कर दिया गया है और हम सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य यात्रियों को सूचित करने की प्रक्रिया में हैं. हम यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.'
वहीं सोमवार (भारत भर में घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने का पहला दिन) को चेन्नई से कोयम्बटूर जाने वाली इंडिगो की उड़ान पर यात्रा कर रहे एक यात्री को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. उसी दिन दो स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 8152 पर अहमदाबाद से गुवाहाटी जाने वाले यात्रियों को वायरस से संक्रमित पाया गया. 26 मई को दिल्ली-एयर इंडिया की उड़ान में एक यात्री का भी कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया.
एयरलाइन के प्रवक्ता के अनुसार चार चालक दल के सदस्यों के अलावा उड़ान में कुल 36 यात्रियों को पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार संस्थागत संगरोध में रखा गया है. इससे पहले जम्मू में उतरने वाले तीन यात्रियों का भी कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था.