रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेतला गांव स्थित शक्ति पेपर मिल में गैस रिसाव होने से सात लोग बुरी तरह बीमार हो गए हैं. प्रभावितों को संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर रायपुर रेफर कर दिया गया है.
गंभीर रूप से बीमार तीनों लोगों को आईसीयू में रखा गया था. हालत नाजुक होने की वजह से तीनों को रायपुर रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर यशवंत कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा और मुख्य चिकित्साधिकारी एस एन केशरी सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.
इधर विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई है. स्टयरीन गैस होने की आशंका जताई जा रही है. इससे कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या उत्पन्न हुई है. 800 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं.