ETV Bharat / bharat

ईरान में फंसे 687 भारतीय आईएनएस जलश्व से स्वदेश पहुंचे

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:38 PM IST

ईरान में फंसे कुल 687 भारतीयों को लेकर भारतीय नौसेना का पोत जलश्व बुधवार को यहां तूतीकोरिन में वी.ओ. चिंदबरनार बंदरागह पहुंच गया. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.

तूतीकोरिन पहुंचा आइएनएस जलाश्व
तूतीकोरिन पहुंचा आइएनएस जलाश्व

चेन्नई : ईरान में फंसे कुल 687 भारतीयों को लेकर भारतीय नौसेना का पोत जलश्व बुधवार को यहां तूतीकोरिन में वी.ओ. चिंदबरनार बंदरागह पहुंच गया. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इन भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत 'आपरेशन समुद्र सेतु' के जरिए भारत लाया गया है.

कोराना वायरस महामारी के बीच आपरेशन समुद्र सेतु इसलिए चलाया गया है कि जहां भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने की वजह से भारतीय स्वदेश वापस नहीं आ पा रहे हैं, उन्हें स्वदेश वापस लाया जा सके.

बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यात्रियों की स्क्रीनिंग की और उनके सामानों को सेनिटाइज किया.

पढ़ें- मालदीव में फंसे 198 भारतीय मालदीव से रवाना

यह चौथी बार है जब ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत विदेश में फंसे भारतीय को वापस लाया गया है. नौसेना ने आठ मई को ऑपरेशन समुंद्र सेतु की शुरुआत की थी.

इस मिशन के तहत पहले चरण में 713, दूसरे चरण में 700 भारतीयों को आईएनएस जलश्व से वापस लाया गया था. तीसरे चरण में मालदीव में फंसे 198 भारतीयों को 22 जून को वापस लाया गया था.

चेन्नई : ईरान में फंसे कुल 687 भारतीयों को लेकर भारतीय नौसेना का पोत जलश्व बुधवार को यहां तूतीकोरिन में वी.ओ. चिंदबरनार बंदरागह पहुंच गया. एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इन भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत 'आपरेशन समुद्र सेतु' के जरिए भारत लाया गया है.

कोराना वायरस महामारी के बीच आपरेशन समुद्र सेतु इसलिए चलाया गया है कि जहां भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने की वजह से भारतीय स्वदेश वापस नहीं आ पा रहे हैं, उन्हें स्वदेश वापस लाया जा सके.

बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यात्रियों की स्क्रीनिंग की और उनके सामानों को सेनिटाइज किया.

पढ़ें- मालदीव में फंसे 198 भारतीय मालदीव से रवाना

यह चौथी बार है जब ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत विदेश में फंसे भारतीय को वापस लाया गया है. नौसेना ने आठ मई को ऑपरेशन समुंद्र सेतु की शुरुआत की थी.

इस मिशन के तहत पहले चरण में 713, दूसरे चरण में 700 भारतीयों को आईएनएस जलश्व से वापस लाया गया था. तीसरे चरण में मालदीव में फंसे 198 भारतीयों को 22 जून को वापस लाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.