तिरुवंतपुरमः देश के कई हिस्सों में बाढ़ आई है. केरल में बाढ़ अपना प्रलयंकारी रुप दिखा रही है. प्रदेश में बाढ़ ने 65 लोगों की जिंदगियां लील चुकी है. वायनाड के सांसद राहुल गांधी आने वाले कुछ दिनों में वायनाड और मल्लप्पुरम क्षेत्र जिले में बाढ़ का जायजा लेंगे.
कोच्चि एयरपोर्ट से कई दिनों से उड़ान बंद कर दिया गया था. एयरपोर्ट से पानी कम होने के कारण आज दोपहर12 से फिर उड़ान शुरू किया जायेगा.
वायनाड के थुमाला में लगभग 100 एकड़ भूमि पर भारी भूस्खलन हुआ है. यहां पर बचाव अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है.
मालप्पुरमन के कवालाप्पुरम में सेना पहुंच कर बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
पढ़ेंः चार राज्यों में राहत और बचाव कार्यों के लिये NDRF की 83 टीमें भेजी गईं : गृह मंत्रालय
अलाप्पुझा में जलजमाव के कारण कोट्टायम से अलाप्पुझा, कुमारकोम और कुट्टनद के लिए बस सेवाएं निलंबित कर दी गई है.