जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. इस सिलसिले में चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस के 55 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए थे. सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि अब सवाई मान सिंह अस्पताल में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू कर दी गई है.
चिकित्सा विभाग ने अब एसएमएस अस्पताल में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू कर दी है. चिकित्सा विभाग ने अब तक कुल 55 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए थे और सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी सैंपल जयपुर भेजे जा रहे हैं.
वहीं, जयपुर में संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) अस्पताल के इनफेक्शियस विंग में की जा रही है और ऐसे मरीजों को अन्य मरीजों से अलग रखा जा रहा है, ताकि संक्रमण न फैल सके.
बता दें कि अब तक 27 जिलों में 195 यात्री कोरोना वायरस के संदिग्ध चिह्नित किए गए थे और मेडिकल रिपोर्ट के बाद अब ये सभी संदिग्ध स्वस्थ हैं. इसके अलावा जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अब तक 61 फ्लाइट्स में 9 हजार 188 यात्रियों की भी स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
पढ़ें- माउंट एकांकागुआ फतह करने वाली सबसे कम उम्र पर्वतारोही बनीं काम्या
SMS अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच शुरू
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस का संदिग्ध मिला तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि अब सवाई मान सिंह अस्पताल में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि अगर नियमित जांच कराई जाए तो इस तरह की बीमारियों का पता लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इलाज किया जाए तो मरीज की जान भी बचाई जा सकती है.