नई दिल्ली : कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार की जन-विरोधी और दोषपूर्ण नीतियों के खिलाफ 14 दिसंबर को यहां होने वाली 'भारत बचाओ रैली' में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता शामिल होंगे.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ रामलीला मैदान में होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लिया. पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी रैली को संबोधित करेंगी.
चोपड़ा ने दावा किया कि प्रदर्शन में दिल्ली से 50 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे.
दिल्ली कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि रैली में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता और देश के अन्य हिस्सों के लोग शामिल होंगे.
पढ़ें- CAB : कानून बनने का रास्ता साफ, पूर्वोत्तर में शांति की अपील
रैली को सफल बनाने के लिए चोपड़ा पूरे शहर में जनसभाएं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को रैली में लाने के लिए अन्य नेता भी विधानसभा और वार्ड स्तर पर काम कर रहे हैं.