ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : धारा 144 में बन्नी उत्सव, लाठी की लड़ाई में 50 घायल - बन्नी उत्सव

आंध्र प्रदेश के कर्नूल में बन्नी उत्सव की स्टिक फाइट में लगभग 50 लोग घायल हो गए. हालांकि, इस साल जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्टिक फाइट फेस्टिवल आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. धारा 144 लगाने के बाद भी लोग नहीं रुके.

stick-fight
स्टिक फाइट में 50 लोग घायल
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:00 PM IST

कर्नूल: बन्नी उत्सव में हिस्सा लेने के दौरान लगभग 50 व्यक्तियों को चोटें आई हैं. हर साल यह त्योहार विजय दशमी के अगले दिन आयोजित किया जाता है. हालांकि, इस साल जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्टिक फाइट फेस्टिवल आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था.

कुर्नूल जिले के देवरगट्टू और आस-पास के गांवों में बन्नी उत्सव आयोजित किया जाता है. इस त्योहार के भाग के रूप में लोग स्थानीय देवताओं की औपचारिक मूर्तियों को छूने के लिए लाठी से लड़ते हैं.

पुलिस प्रतिबंधों के बावजूद धारा 144 लगाने और हर जगह चेक पोस्ट स्थापित करने के बाद भी लोग नहीं रुके. रात 10.30 बजे तक काफी संख्या में लोग जमा हो गए और लाठियों से लड़ने लगे.

पुलिस इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को रोकने में असमर्थ रही. यह फाइट आज सुबह तक जारी रही, जिसमें लगभग 50 लोग घायल हो गए.

पढ़ें- बनास डेयरी की नई पहल, भाप से पानी का उत्पादन

पहले यह बताया गया था कि कोरोना महामारी के मद्देनजर कुर्नूल जिले के देवरगट्टू गांव में इस साल बन्नी उत्सव नामक पारंपरिक स्टीक फाइट को रद्द कर दिया गया था.

पुलिस ने आंध्र प्रदेश-कर्नाटक सीमाओं पर 11 चेक पोस्ट स्थापित किए थे. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और अलुरु, होलागोंडा और हलहरवी मंडल के लिए कर्नाटक आरटीसी बस सेवाओं को रद्द कर दिया था. पुलिस ने देवरगट्टू और आसपास के इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दी थी.

कर्नूल: बन्नी उत्सव में हिस्सा लेने के दौरान लगभग 50 व्यक्तियों को चोटें आई हैं. हर साल यह त्योहार विजय दशमी के अगले दिन आयोजित किया जाता है. हालांकि, इस साल जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्टिक फाइट फेस्टिवल आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था.

कुर्नूल जिले के देवरगट्टू और आस-पास के गांवों में बन्नी उत्सव आयोजित किया जाता है. इस त्योहार के भाग के रूप में लोग स्थानीय देवताओं की औपचारिक मूर्तियों को छूने के लिए लाठी से लड़ते हैं.

पुलिस प्रतिबंधों के बावजूद धारा 144 लगाने और हर जगह चेक पोस्ट स्थापित करने के बाद भी लोग नहीं रुके. रात 10.30 बजे तक काफी संख्या में लोग जमा हो गए और लाठियों से लड़ने लगे.

पुलिस इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को रोकने में असमर्थ रही. यह फाइट आज सुबह तक जारी रही, जिसमें लगभग 50 लोग घायल हो गए.

पढ़ें- बनास डेयरी की नई पहल, भाप से पानी का उत्पादन

पहले यह बताया गया था कि कोरोना महामारी के मद्देनजर कुर्नूल जिले के देवरगट्टू गांव में इस साल बन्नी उत्सव नामक पारंपरिक स्टीक फाइट को रद्द कर दिया गया था.

पुलिस ने आंध्र प्रदेश-कर्नाटक सीमाओं पर 11 चेक पोस्ट स्थापित किए थे. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और अलुरु, होलागोंडा और हलहरवी मंडल के लिए कर्नाटक आरटीसी बस सेवाओं को रद्द कर दिया था. पुलिस ने देवरगट्टू और आसपास के इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.