नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना लॉकडाउन के बीच बिहार ले जाने के नाम पर 40 मजदूरों के साथ ठगी का मामला सामने आ गया है. दिल्ली-यूपी की सीमा पर कुछ मजदूरों का आरोप है कि दिल्ली में ट्रक ड्राइवर ने 83 हजार रुपये लेकर उन्हें बिहार छोड़ने का वादा किया था. लेकिन ट्रक जैसे ही यूपी की सीमा में दाखिल हुआ, वैसे ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक ड्राइवर ने पूरे पैसे भी वापस नहीं किए.
आरोप है कि 83,000 रुपये में से 15000 रुपये वापस नहीं मिले हैं. इतना ही नहीं इन मजदूरों को अब वापस दिल्ली भी नहीं जाने दिया जा रहा है. ऐसे में ये मजदूर दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा यूपी गेट पर फंसे हुए हैं. इनका कहना है कि इनके 15 हजार रुपये वापस दिलवाए जाएं, और इन्हें वापस जाने दिया जाए.
गाजियाबाद में है नया आदेश
मजदूर गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के बीच चल रही असमंजस का शिकार हो रहे हैं. गाजियाबाद में शनिवार को डीएम ने आदेश दिया है कि कोई भी प्रवासी मजदूर रोड पर दिखाई ना दे.
पढ़ें : सभी क्षेत्रों में निजी कंपनियों का निवेश, कानून में बदलाव : वित्त मंत्री
उनके लिए बसों की व्यवस्था करके उन्हें शेल्टर होम भेजा जाए. यह भी कहा गया है कि ट्रक या किसी अन्य वाहन में मजदूरों को न भेजा जाए.
ऐसे में जब तक बसों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, तो मजदूर रोड किनारे ही बैठने के लिए मजबूर हैं.