ETV Bharat / bharat

फैशन के साथ त्योहारों का एहसास बढ़ाएंगे 4 ट्रेंडी परिधान

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:00 AM IST

फ्यूजन और परंपरा दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए यह चार ट्रेंडी लुक हर उम्र की महिलाओं को भायेंगे.

Trendy apparel for Diwali
दिवाली के लिए ट्रेंडी परिधान

रात में बिजली की लड़ियों से जगमगाता घर और पड़ोस, सुबह उठते ही हवा में पटाखों की हल्की सुगंध, रसोई से देसी घी के तड़के और पकवानों की महक, मेज पर मिठाइयों और सूखे मेवों की प्लेट और परंपरिक कपड़ों में सजे-धजे दोस्त रिश्तेदार, आखिर दिवाली का मौका है, इतनी तैयारी तो बनती है.

दिवाली मौका होता है, सामाजिक मेलजोल बढ़ाने का, जिसके चलते इस अवसर पर बड़ी-बड़ी पार्टियों का भी आयोजन होता है. लेकिन महामारी के इस दौर में इस वर्ष लोग बड़ी सामाजिक आयोजनों में जाने के बजाय अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का विचार कर रहे हैं. इसी के चलते माना जा रहा है की इस दिवाली फेस्टिवल फैशन में भारी कपड़ों और जेवरों की बजाय हल्के-फुल्के फ्यूजन लुक वाले कपड़ों और लुक को ज्यादा पसंद किया जाएगा. इस नए ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए हम आपके साथ 4 ऐसे हल्के-फुल्के लेकिन पारंपरिक लुक को सांझा कर रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस दिवाली को एक फैशनेबल अंदाज में मना सकते हैं.

क्रॉप टॉप तथा लहंगा

Crop top and lehanga
क्रॉप टॉप तथा लहंगा

लहंगा, दीवाली जैसे त्योहारों पर हर उम्र की महिलाओं की पहली पसंद होती है. इन लहंगो का काम पहने जाने वाले अवसर के बड़े या छोटे होने के अनुसार बदलता रहता है. इस दिवाली पर भारी काम और भारी वजन वाले लहंगे की बजाय आप हल्के-फुल्के जरी की किनारी वाले पैटर्न के लहंगो को क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं. खुले बालों, हल्का मेकअप और ब्रेसलेट तथा हल्के-फुल्के मांग टीके के साथ फ्यूजन वाला यह त्योहारी लुक महिलाओं को काफी पसंद आएगा.

पटियाला सलवार और छोटी कुर्ती

Patiala Salwar and short Kurti
पटियाला सलवार और छोटी कुर्ती

अपने स्टाइल और कंफर्ट के चलते पटियाला सलवार और छोटी कुर्ती हमेशा से ही महिलाओं की अलमारी का एक हिस्सा रही है. इस दिवाली पर पटियाला सलवार के साथ भारी काम वाली कुर्ती तथा भारी कढ़ाईदार या जरीदार दुपट्टा वाले लुक को अपनाया जा सकता है. जिसके साथ फ्रेंच या कोई भी ढीली-ढाली चोटी, परांदा, गहरे रंग की लिपस्टिक के साथ हल्का फुल्का मेकअप और कानों में बड़े-बड़े झुमके इस लुक को पूरा करेंगे.

प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

Printed maxi dress
प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

मैक्सी ड्रेस आजकल फैशनेबल लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. बहुत ही आरामदायक मानी जाने वाली इस ड्रेस को हल्के ऑक्सिडाइज चोकर नेकलेस तथा ढीले-ढाले मेसी बन वाले हेयर स्टाइल के साथ विशेष त्योहारी अंदाज दिया जा सकता है.

साड़ी

saree
साड़ी

चाहे कोई भी त्यौहार या उत्सव हो, महिलाओं का पारंपरिक भारतीय परिधान साड़ी हमेशा ही उनकी पहली पसंद रहता है. लगभग हर भारतीय महिला की वार्डरोब अलग-अलग प्रकार की साड़ियों से सजी रहती है. इस वर्ष के दिवाली लुक के लिए भी फैशन स्टाइलिस्ट कॉटन, जॉर्जेट तथा क्रेप मेटेरियल की हल्की-फुल्की साड़ी को बड़ी तथा चमकीले प्रिंट वाले स्लीवलैस या मोनोक्रोम ब्लाउज के साथ पहनने की सलाह दे रहे हैं. इस लुक को पूरा करने के लिए मेसी बन तथा हल्के फुल्के मेकअप के साथ कंटेंपरेरी ज्वेलरी का सहारा लिया जा सकता है.

रात में बिजली की लड़ियों से जगमगाता घर और पड़ोस, सुबह उठते ही हवा में पटाखों की हल्की सुगंध, रसोई से देसी घी के तड़के और पकवानों की महक, मेज पर मिठाइयों और सूखे मेवों की प्लेट और परंपरिक कपड़ों में सजे-धजे दोस्त रिश्तेदार, आखिर दिवाली का मौका है, इतनी तैयारी तो बनती है.

दिवाली मौका होता है, सामाजिक मेलजोल बढ़ाने का, जिसके चलते इस अवसर पर बड़ी-बड़ी पार्टियों का भी आयोजन होता है. लेकिन महामारी के इस दौर में इस वर्ष लोग बड़ी सामाजिक आयोजनों में जाने के बजाय अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का विचार कर रहे हैं. इसी के चलते माना जा रहा है की इस दिवाली फेस्टिवल फैशन में भारी कपड़ों और जेवरों की बजाय हल्के-फुल्के फ्यूजन लुक वाले कपड़ों और लुक को ज्यादा पसंद किया जाएगा. इस नए ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए हम आपके साथ 4 ऐसे हल्के-फुल्के लेकिन पारंपरिक लुक को सांझा कर रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस दिवाली को एक फैशनेबल अंदाज में मना सकते हैं.

क्रॉप टॉप तथा लहंगा

Crop top and lehanga
क्रॉप टॉप तथा लहंगा

लहंगा, दीवाली जैसे त्योहारों पर हर उम्र की महिलाओं की पहली पसंद होती है. इन लहंगो का काम पहने जाने वाले अवसर के बड़े या छोटे होने के अनुसार बदलता रहता है. इस दिवाली पर भारी काम और भारी वजन वाले लहंगे की बजाय आप हल्के-फुल्के जरी की किनारी वाले पैटर्न के लहंगो को क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं. खुले बालों, हल्का मेकअप और ब्रेसलेट तथा हल्के-फुल्के मांग टीके के साथ फ्यूजन वाला यह त्योहारी लुक महिलाओं को काफी पसंद आएगा.

पटियाला सलवार और छोटी कुर्ती

Patiala Salwar and short Kurti
पटियाला सलवार और छोटी कुर्ती

अपने स्टाइल और कंफर्ट के चलते पटियाला सलवार और छोटी कुर्ती हमेशा से ही महिलाओं की अलमारी का एक हिस्सा रही है. इस दिवाली पर पटियाला सलवार के साथ भारी काम वाली कुर्ती तथा भारी कढ़ाईदार या जरीदार दुपट्टा वाले लुक को अपनाया जा सकता है. जिसके साथ फ्रेंच या कोई भी ढीली-ढाली चोटी, परांदा, गहरे रंग की लिपस्टिक के साथ हल्का फुल्का मेकअप और कानों में बड़े-बड़े झुमके इस लुक को पूरा करेंगे.

प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

Printed maxi dress
प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस

मैक्सी ड्रेस आजकल फैशनेबल लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. बहुत ही आरामदायक मानी जाने वाली इस ड्रेस को हल्के ऑक्सिडाइज चोकर नेकलेस तथा ढीले-ढाले मेसी बन वाले हेयर स्टाइल के साथ विशेष त्योहारी अंदाज दिया जा सकता है.

साड़ी

saree
साड़ी

चाहे कोई भी त्यौहार या उत्सव हो, महिलाओं का पारंपरिक भारतीय परिधान साड़ी हमेशा ही उनकी पहली पसंद रहता है. लगभग हर भारतीय महिला की वार्डरोब अलग-अलग प्रकार की साड़ियों से सजी रहती है. इस वर्ष के दिवाली लुक के लिए भी फैशन स्टाइलिस्ट कॉटन, जॉर्जेट तथा क्रेप मेटेरियल की हल्की-फुल्की साड़ी को बड़ी तथा चमकीले प्रिंट वाले स्लीवलैस या मोनोक्रोम ब्लाउज के साथ पहनने की सलाह दे रहे हैं. इस लुक को पूरा करने के लिए मेसी बन तथा हल्के फुल्के मेकअप के साथ कंटेंपरेरी ज्वेलरी का सहारा लिया जा सकता है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.