पटना : बिहार के बाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों से एसटीएफ और एसएसबी की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. एसएसबी कमांडेंट ने इसकी पुष्टि की है.
तीन एसएलआर समेत चार हथियार भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि लौकरिया थाना इलाके के चरपनिया के पास यह मुठभेड़ हुई है, जिसमें चार नक्सली मारे गए हैं. एसटीएफ और एसएसबी व स्थानीय पुलिस द्वारा भागे हुए नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है.
जवाबी कार्रवाई में मारे गए चार नक्सली
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (BTR) के जंगल में नक्सलियों के छुपे होने की सूचना एसटीएफ को मिली थी. इसके बाद एसटीएफ ने एसएसबी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने एसटीएफ और एसएसबी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में अबतक चार नक्सली मारे गए हैं.
पढ़े :छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन में नक्सलियों को चौतरफा नुकसान, भारी पड़े जवान
सर्च ऑपरेशन जारी
नक्सलियों की पूरी टीम को पकड़ने के लिए अभी भी ऑपरेशन चल रहा है. वहीं लगातार बारिश होने से जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान में कुछ समस्या हो रही है.