पटना : बिहार के गया जंक्शन पर दून एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से डीआरआई ने चार किलो सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि डीआरआई ने इसकी सूचना रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस को नहीं दी. डीआरआई ने सोने के साथ दो तस्करों को भी पकड़ा है.
अंतराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा हैं तस्कर
शुक्रवार को गया जंक्शन पर दून एक्सप्रेस के आते ही डीआरआई ने सभी जनरल डिब्बों की जांच शुरू कर दी. खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी कर चार किलोग्राम सोने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद सोने की कीमत बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ आंकी गई है. तस्करों के तार बंग्लादेश से जुड़े हैं, यह लोग अंतराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा हैं.
डीआरआई ने नहीं दी सूचना
डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को पुख्ता सूचना मिली थी कि दो लोग दून एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं, जिनके पास चार किलो सोना है. इसी सूचना पर डीआरआई ने कार्रवाई की, लेकिन इस कार्रवाई की सूचना रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस को नहीं दी. रेल थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हे सुबह इस घटना के बारे में जानकारी हुई कि दून एक्सप्रेस से चार किलो सोने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीआरआई ने किसी तरह की सूचना नहीं दी.
भारत-बंग्लादेश सीमा पर सौंपा गया था सोना
बताया जा रहा है कि दो गिरफ्तार तस्कर इससे पहले कई बार सोने की तस्करी कर चुके हैं. हर खेप का उनको 65 हजार रुपये मिलता था. इन सोना तस्करों के तार बंग्लादेश से जुड़े हैं. डीआरआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के रैकेट में अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दोनों तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है.