ETV Bharat / bharat

सौनी योजना का तीसरा चरण 2021 में पूरा होगा : विजय रूपाणी - सौराष्ट्र के 115 बांधों को नर्मदा के पानी

रिपोर्ट के अनुसार सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (सौनी योजना) का तीसरा चरण 2021 तक पूरा हो जाएगा. इस योजना का उद्देश्य नर्मदा नदी के पानी से क्षेत्र में 115 बांध भरना है.

सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना
सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:54 PM IST

गांधीनगर : सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (SAUNI) योजना के दूसरे और तीसरे चरण में बाध में पानी भरने का काम इस वर्ष 15 अगस्त और 15 मार्च, 2021 तक पूरा हो जाएगा. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस आशय की घोषणा की और सौराष्ट्र के 115 बांधों को नर्मदा के पानी से भरने की योजना के बारे में संबंधित अधिकारियों को तदनुरूप अनुसार निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री रूपाणी ने सौनी योजना के दूसरे और तीसरे चरण के तहत किए गए कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि नर्मदा का जल सौराष्ट्र में पहुंचाकर 115 बाधों में पानी भरा जाएगा. यह 11 जिलों के 737 गांवों तथा 31 शहरों को पेयजल जल मुहैया कराने वाली अभियांत्रिकी कौशल युक्त एक अहम परियोजना है.

रूपाणी ने कहा कि अब 57 जलाशयों को भरने के लिए 547 किलोमीटर का दूसरा चरण भी पूरा होने वाला है. विभाग को 15 अगस्त तक दूसरे चरण के सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

तीसरे चरण के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि 42 बांधों के जलाशयों को 3 लिंक के माध्यम से 457 किलोमीटर पाइप लाइन से भरने की जरूरत है. विभाग को निर्देश दिया गया है कि मार्च 2021 तक इस काम को पूरा कर लें और उसी के अनुसार योजना बनाएं. 288 किलोमीटर के निर्माण का, जो तीसरे चरण का 63 फीसदी हिस्सा है, कार्य पहले ही पूरा हो चुका है.

पढ़ें- गुजरात: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठे शेर व शेरनी, देखें वीडियो

राज्य सरकार ने इस योजना के चार लिंक में 14,707 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पहले चरण को समाप्त करने के लिए 6,854 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं जबकि दूसरे चरण के लिए अब तक 6,973 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जो पूरा होने वाला है.

गांधीनगर : सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (SAUNI) योजना के दूसरे और तीसरे चरण में बाध में पानी भरने का काम इस वर्ष 15 अगस्त और 15 मार्च, 2021 तक पूरा हो जाएगा. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस आशय की घोषणा की और सौराष्ट्र के 115 बांधों को नर्मदा के पानी से भरने की योजना के बारे में संबंधित अधिकारियों को तदनुरूप अनुसार निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री रूपाणी ने सौनी योजना के दूसरे और तीसरे चरण के तहत किए गए कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि नर्मदा का जल सौराष्ट्र में पहुंचाकर 115 बाधों में पानी भरा जाएगा. यह 11 जिलों के 737 गांवों तथा 31 शहरों को पेयजल जल मुहैया कराने वाली अभियांत्रिकी कौशल युक्त एक अहम परियोजना है.

रूपाणी ने कहा कि अब 57 जलाशयों को भरने के लिए 547 किलोमीटर का दूसरा चरण भी पूरा होने वाला है. विभाग को 15 अगस्त तक दूसरे चरण के सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

तीसरे चरण के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि 42 बांधों के जलाशयों को 3 लिंक के माध्यम से 457 किलोमीटर पाइप लाइन से भरने की जरूरत है. विभाग को निर्देश दिया गया है कि मार्च 2021 तक इस काम को पूरा कर लें और उसी के अनुसार योजना बनाएं. 288 किलोमीटर के निर्माण का, जो तीसरे चरण का 63 फीसदी हिस्सा है, कार्य पहले ही पूरा हो चुका है.

पढ़ें- गुजरात: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठे शेर व शेरनी, देखें वीडियो

राज्य सरकार ने इस योजना के चार लिंक में 14,707 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पहले चरण को समाप्त करने के लिए 6,854 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं जबकि दूसरे चरण के लिए अब तक 6,973 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जो पूरा होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.