ETV Bharat / bharat

राजस्थान में फंसे विदेशी नागरिकों ने भारत सरकार से मांगी मदद - राजस्थान में फंसे विदेशी नागरिक

कोरोना संकट के बीच राजस्थान में फंसे चीन सहित 19 देशों के 35 पर्यटकों ने भारत सरकार से मदद मांगी है कि उन्हें जल्द से जल्द उनके वतन भेजा जाए. इसके बाद राजस्थान पर्यटन विभाग उन पर्यटकों के लिए आगे भी आ रहा है और उन्हें उनकी वापसी भी सुनिश्चित करा रहा है.

राजस्थान में फंसे विदेशी  नागरिक
राजस्थान में फंसे विदेशी नागरिक
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:43 AM IST

जयपुर : कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण सरकार ने लॉकडाउन की अवधि भी तीन मई तक बढ़ा दी है. लॉकडाउन के कारण कुछ विदेशी पर्यटक ऐसे भी हैं, जो प्रदेश में फंस गए हैं और वतन वापसी चाहते हैं.

राज्य में चीन सहित 19 देशों के 35 पर्यटकों ने भारत सरकार से मदद मांगी है कि उन्हें जल्द से जल्द उनके वतन भेजा जाए. इनमें से कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं, जिनकी वीजा अवधि समाप्त होने वाली है. लेकिन लॉकडाउन के चलते वे वतन वापसी नहीं कर सके हैं. वहीं, अब राजस्थान पर्यटन विभाग भी उन पर्यटकों के लिए आगे आ रहा है और उनकी वतन वापसी भी करा रहा है.

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फंसे विदेशी पर्यटक

देश पर्यटक संख्या स्थान
भूटान 1जयपुर
चीन 1-
इटली 5 पुष्कर
ऑस्ट्रेलिया 10 जयपुर, कोटा
रूस 1 पुष्कर
स्वीडन 1 -
अज्ञात1 पुष्कर
इंडोनेशिया 3 जयपुर, उदयपुर
बेल्जियम 1 जयपुर
नीदरलैंड 1 उदयपुर
पोलैंड 1 जैसलमेर
ग्रीस 1-
अफगानिस्तान1 -
अमेरिका 1 कोटा
ब्रिटेन 2 उदयपुर, जयपुर
फ्रांस 1-
मलेशिया 1गंगानगर (पासपोर्ट नहीं)
ब्राजील 1 जयपुर
ऑस्ट्रिया1 जयपुर

कोरोना संकट के दौर में लॉकडाउन में अटके विदेशी पर्यटकों की मदद को राजस्थान पर्यटन आगे आया है. प्रदेश में 19 देशों के 35 पर्यटक अलग-अलग शहरों में लॉकडाउन के चलते फंस गए थे. इसके बाद इन पर्यटकों ने पर्यटन विभाग के पोर्टल के जरिए राजस्थान पर्यटन से मदद मांगी. राजस्थान पर्यटन ने भी संबंधित दूतावास से संपर्क कर इन पर्यटकों की वतन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पढ़ें- उच्चतम न्यायालय में लॉकडाउन के दौरान किराया नहीं लेने के लिए याचिका दायर

बता दें कि पिछले दिनों प्रवासी भारतीय और ऑस्ट्रेलिया की नागरिक निशा कुमावत को भी राजस्थान पर्यटन विभाग ने जयपुर से दिल्ली पहुंचाया, जहां वह ऑस्ट्रेलियाई दूतावास द्वारा ऑपरेट की गई और चार्टर्ड फ्लाइट से अपने वतन पहुंची. इसी तरह कनाडा के भी चार पर्यटकों को चार्टर फ्लाइट से उनके देश पहुंचाया गया.

  • @my_rajasthan Thanks to Mr Upendra Singh and the district Officer Jaipur team at Rajasthan Tourism for assisting me with travelling back from Jaipur to Delhi during the lockdown. Government officials like them make the department proud👍#Jaipur #Tourism pic.twitter.com/lzpj8K4NCz

    — nisha kumawat (@nishakumawat12) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान पर्यटन के सहायक निदेशक उपेंद्र सिंह ने बताया कि इन पर्यटकों ने वतन वापसी की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद संबंधित देशों की ओर से चार्टर्ड फ्लाइट ऑपरेट की गई. इससे पहले इन्हें स्थानीय प्रशासन से उचित और अधिकृत पास दिलवाकर दिल्ली पहुंचाया गया, जहां से वे चार्टर फ्लाइट से अपने वतन पहुंचे.

जयपुर : कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण सरकार ने लॉकडाउन की अवधि भी तीन मई तक बढ़ा दी है. लॉकडाउन के कारण कुछ विदेशी पर्यटक ऐसे भी हैं, जो प्रदेश में फंस गए हैं और वतन वापसी चाहते हैं.

राज्य में चीन सहित 19 देशों के 35 पर्यटकों ने भारत सरकार से मदद मांगी है कि उन्हें जल्द से जल्द उनके वतन भेजा जाए. इनमें से कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं, जिनकी वीजा अवधि समाप्त होने वाली है. लेकिन लॉकडाउन के चलते वे वतन वापसी नहीं कर सके हैं. वहीं, अब राजस्थान पर्यटन विभाग भी उन पर्यटकों के लिए आगे आ रहा है और उनकी वतन वापसी भी करा रहा है.

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में फंसे विदेशी पर्यटक

देश पर्यटक संख्या स्थान
भूटान 1जयपुर
चीन 1-
इटली 5 पुष्कर
ऑस्ट्रेलिया 10 जयपुर, कोटा
रूस 1 पुष्कर
स्वीडन 1 -
अज्ञात1 पुष्कर
इंडोनेशिया 3 जयपुर, उदयपुर
बेल्जियम 1 जयपुर
नीदरलैंड 1 उदयपुर
पोलैंड 1 जैसलमेर
ग्रीस 1-
अफगानिस्तान1 -
अमेरिका 1 कोटा
ब्रिटेन 2 उदयपुर, जयपुर
फ्रांस 1-
मलेशिया 1गंगानगर (पासपोर्ट नहीं)
ब्राजील 1 जयपुर
ऑस्ट्रिया1 जयपुर

कोरोना संकट के दौर में लॉकडाउन में अटके विदेशी पर्यटकों की मदद को राजस्थान पर्यटन आगे आया है. प्रदेश में 19 देशों के 35 पर्यटक अलग-अलग शहरों में लॉकडाउन के चलते फंस गए थे. इसके बाद इन पर्यटकों ने पर्यटन विभाग के पोर्टल के जरिए राजस्थान पर्यटन से मदद मांगी. राजस्थान पर्यटन ने भी संबंधित दूतावास से संपर्क कर इन पर्यटकों की वतन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पढ़ें- उच्चतम न्यायालय में लॉकडाउन के दौरान किराया नहीं लेने के लिए याचिका दायर

बता दें कि पिछले दिनों प्रवासी भारतीय और ऑस्ट्रेलिया की नागरिक निशा कुमावत को भी राजस्थान पर्यटन विभाग ने जयपुर से दिल्ली पहुंचाया, जहां वह ऑस्ट्रेलियाई दूतावास द्वारा ऑपरेट की गई और चार्टर्ड फ्लाइट से अपने वतन पहुंची. इसी तरह कनाडा के भी चार पर्यटकों को चार्टर फ्लाइट से उनके देश पहुंचाया गया.

  • @my_rajasthan Thanks to Mr Upendra Singh and the district Officer Jaipur team at Rajasthan Tourism for assisting me with travelling back from Jaipur to Delhi during the lockdown. Government officials like them make the department proud👍#Jaipur #Tourism pic.twitter.com/lzpj8K4NCz

    — nisha kumawat (@nishakumawat12) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान पर्यटन के सहायक निदेशक उपेंद्र सिंह ने बताया कि इन पर्यटकों ने वतन वापसी की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद संबंधित देशों की ओर से चार्टर्ड फ्लाइट ऑपरेट की गई. इससे पहले इन्हें स्थानीय प्रशासन से उचित और अधिकृत पास दिलवाकर दिल्ली पहुंचाया गया, जहां से वे चार्टर फ्लाइट से अपने वतन पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.