श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पर्यटन व संस्कृति को बढ़ावा देने और जम्मू-श्रीनगर हाईवे व अन्य सड़कों की स्थिति की पड़ताल करने के लिए 31 सदस्यीय संसदीय दल आज (बुधवार) घाटी पहुंच चुका है.
अधिकारियों के मुताबिक, 31 सदस्यीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल घाटी में पर्यटन, संस्कृति, सड़क और परिवहन क्षेत्रों की समीक्षा करने के लिए कश्मीर का दौरा कर रहा है. इस दौरान पर्यटन कारोबार से जुड़े विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनसे अनुभव लेने के साथ ही सुझाव भी लेगा. छह दिवसीय दौरे को लेकर सांसदों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर में विकास और पर्यटन से संबंधित परियोजनाओं और गतिविधियों का आकलन करेगी.
पढ़ें : कृषि कानूनों को वापस लेना भविष्य के सुधार के लिए उचित नहीं : समिति के सदस्य
जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के मुद्दे पर संसदीय दल विचार करेगा. इसके साथ ही लोगों को बेहतर सड़क, वायु व रेल सुविधाएं मुहैया कराने पर सभी हितधारकों से राय लेगा. विभागीय अधिकारियों से बात कर पर्यटन क्षेत्र में आ रही परेशानियों की जानकारी भी हासिल करेगा.
पर्यटन स्थलों का दौरा करेगा दल
संसदीय दल गुलमर्ग समेत घाटी के कुछ पर्यटन स्थलों का भी दौरा कर सकता है. यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के विकल्प पर भी विचार करेगा.