ETV Bharat / bharat

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, 3000 वाहन फंसे

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भूस्खलन होने से आवागमन बंद हो गया है. इस कारण करीब 3,000 भारी वाहन फंस गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 12:03 AM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. इससे 3000 वाहन फंस गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

उन्होंने बताया कि 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग कश्मीर को देश के दूसरे इलाकों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है. जिले के डिगडोल इलाके में गुरुवार रात को हुए भूस्खलन से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया.

रामबन जिले में भूस्लखन

अधिकारियों के अनुसार राजमार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर 3000 भारी वाहन और 300 हल्के वाहन फंसे हुए हैं. इलाके को साफ करने के लिए लोग और मशीनें तैनात कर दी गई हैं.

पढ़ें : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल

पिछले सप्ताह बर्फबारी और भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से यह राजमार्ग तीन दिनों तक बंद था.

जम्मू : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के कारण शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. इससे 3000 वाहन फंस गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

उन्होंने बताया कि 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग कश्मीर को देश के दूसरे इलाकों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है. जिले के डिगडोल इलाके में गुरुवार रात को हुए भूस्खलन से यह मार्ग अवरुद्ध हो गया.

रामबन जिले में भूस्लखन

अधिकारियों के अनुसार राजमार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर 3000 भारी वाहन और 300 हल्के वाहन फंसे हुए हैं. इलाके को साफ करने के लिए लोग और मशीनें तैनात कर दी गई हैं.

पढ़ें : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल

पिछले सप्ताह बर्फबारी और भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से यह राजमार्ग तीन दिनों तक बंद था.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.JAMMU DES9
JK-HIGHWAY
J-K highway closed due to landslide in Ramban, 3,000 vehicles stranded
          Jammu, Nov 15 (PTI) The Jammu-Srinagar national highway was closed for vehicular traffic on Friday due to a landslide in Ramban district that left over 3,000 vehicles stranded, officials said.
          The 270-km-long highway, which is the only all-weather road link between Kashmir and the rest of the country, was blocked by the landslide at the Digdol area in the district on Thursday night, they said.
          Over 3,000 heavy motor vehicles (HMVs) and 300 light motor vehicles (LMVs) are stranded at different locations along the highway, the officials said.
          The men and machinery have been deployed to clear the area, they added.
          The highway remained closed for three days last week due to snowfall and landslides triggered by heavy rains. PTI AB HDA
AQS
AQS
11151507
NNNN
Last Updated : Nov 16, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.