गडग : कर्नाटक के गडग जिले में लककुंडी के बसवेश्वरा मंदिर के पास एक डस्टर कार पलट गई. अनियंत्रित होकर पलटी कार में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
गौरतलब है कि हादसे में मरने वाले लोग भाजपा नेता शिवकुमार हक्कापक्की के परिवार के हैं. मृतकों में उनकी सास प्रमिला मास्की (70), पत्नी पूर्णिमा हक्कापक्की (45) और 17 महीने का बच्चा शामिल है.
बता दें कि जुड़वा बच्चे होने पर शिवकुमार ने सपत्नीक नवलगुंडा के रामलिंग मंदिर में एक व्रत किया. पूर्णिमा अपनी मां के साथ दोनों बच्चों को लेकर मंदिर गई थीं.
लेकिन किसे पता था कि खुशियां पलभर में मातम में बदल जाएंगी. दरअसल बसवेश्वरा मंदिर से लौटते वक्त कार पलट गई और पूर्णिमा, उनकी मां और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा बच्चा जीवित है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है.