ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : सड़क हादसे में भाजपा नेता की पत्नी, सास और बच्चे की मौत - शिवकुमार हक्कापक्की

कर्नाटक के गडग जिले में जुड़वा बच्चे होने की खुशी में बसवेश्वरा मंदिर में दर्शन कर घर लौटते वक्त भाजपा नेता का परिवार हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना में नेता की पत्नी, सास और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

3-died-including-a-baby-belongs-to-family-of-bjp-leader
सड़क हादसे में भाजपा नेता की पत्नी, सास और बच्चे की मौत
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 10:00 PM IST

गडग : कर्नाटक के गडग जिले में लककुंडी के बसवेश्वरा मंदिर के पास एक डस्टर कार पलट गई. अनियंत्रित होकर पलटी कार में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

गौरतलब है कि हादसे में मरने वाले लोग भाजपा नेता शिवकुमार हक्कापक्की के परिवार के हैं. मृतकों में उनकी सास प्रमिला मास्की (70), पत्नी पूर्णिमा हक्कापक्की (45) और 17 महीने का बच्चा शामिल है.

बता दें कि जुड़वा बच्चे होने पर शिवकुमार ने सपत्नीक नवलगुंडा के रामलिंग मंदिर में एक व्रत किया. पूर्णिमा अपनी मां के साथ दोनों बच्चों को लेकर मंदिर गई थीं.

लेकिन किसे पता था कि खुशियां पलभर में मातम में बदल जाएंगी. दरअसल बसवेश्वरा मंदिर से लौटते वक्त कार पलट गई और पूर्णिमा, उनकी मां और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा बच्चा जीवित है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है.

गडग : कर्नाटक के गडग जिले में लककुंडी के बसवेश्वरा मंदिर के पास एक डस्टर कार पलट गई. अनियंत्रित होकर पलटी कार में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

गौरतलब है कि हादसे में मरने वाले लोग भाजपा नेता शिवकुमार हक्कापक्की के परिवार के हैं. मृतकों में उनकी सास प्रमिला मास्की (70), पत्नी पूर्णिमा हक्कापक्की (45) और 17 महीने का बच्चा शामिल है.

बता दें कि जुड़वा बच्चे होने पर शिवकुमार ने सपत्नीक नवलगुंडा के रामलिंग मंदिर में एक व्रत किया. पूर्णिमा अपनी मां के साथ दोनों बच्चों को लेकर मंदिर गई थीं.

लेकिन किसे पता था कि खुशियां पलभर में मातम में बदल जाएंगी. दरअसल बसवेश्वरा मंदिर से लौटते वक्त कार पलट गई और पूर्णिमा, उनकी मां और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा बच्चा जीवित है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.