गुवाहाटी : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन है. इसी बीच असम के धुबरी जिले में पुलिस ने 26 बांग्लादेशी नागिरकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बांग्लादेश की सीमा से लगे जिले के चापर इलाके से बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि बंग्लादेशियों को रूटीन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि ये सभी तीन महीने पहले टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश जा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि सभी बांग्लादेश के कुरीग्राम जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस ने बताया कि सभी को क्वांरटाइन सेंटर भेजा दिया है और उनके निर्वासन को सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश दूतावास को सूचित किया जा रहा है.