ETV Bharat / bharat

मुंबई : बलात्कार के बाद चलती ट्रेन से महिला को नीचे फेंका, हालत गंभीर - जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती कराया

मुंबई के वाशी इलाके में चलती लोकल ट्रेन में बलात्कार का मामला सामने आया है. बता दें 25 वर्षीय महिला के साथ चलती लोकल ट्रेन में दुष्कर्म किया गया और बलात्कार के बाद उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया गया.

बलात्कार का मामला
बलात्कार का मामला
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 11:51 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई से सटे नवी मुंबई के वाशी इलाके में चलती लोकल ट्रेन में बलात्कार का मामला सामने आया है. यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब 25 वर्षीय महिला के साथ चलती लोकल ट्रेन में दुष्कर्म किया गया. महिला गंभीर अवस्था में वाशी की रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की हालत में मिली थी. जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वाशी खाड़ी के पास रेलवे की पटरी पर यह महिला घायल अवस्था में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी.

जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती कराया
वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया लेकिन महिला की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इलाज के दौरान रेप की पुष्टि
जेजे अस्पताल में इलाज के दौरान मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि भी हुई कि महिला के साथ बलात्कार किया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता टिटवाला की रहने वाली है और पवई इलाके में काम करती है. फिलहाल जीआरपी वाशी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि आरोपी का कोई सुराग मिल सके.

मामले को सुलझाने के लिए नियुक्त की गई विशेष टीम

वाशी रेलवे पुलिस ने अपराध की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. इस टीम के माध्यम से सभी रेलवे स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है. उसके परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है.

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई से सटे नवी मुंबई के वाशी इलाके में चलती लोकल ट्रेन में बलात्कार का मामला सामने आया है. यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब 25 वर्षीय महिला के साथ चलती लोकल ट्रेन में दुष्कर्म किया गया. महिला गंभीर अवस्था में वाशी की रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की हालत में मिली थी. जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वाशी खाड़ी के पास रेलवे की पटरी पर यह महिला घायल अवस्था में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी.

जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती कराया
वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया लेकिन महिला की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

इलाज के दौरान रेप की पुष्टि
जेजे अस्पताल में इलाज के दौरान मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि भी हुई कि महिला के साथ बलात्कार किया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता टिटवाला की रहने वाली है और पवई इलाके में काम करती है. फिलहाल जीआरपी वाशी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि आरोपी का कोई सुराग मिल सके.

मामले को सुलझाने के लिए नियुक्त की गई विशेष टीम

वाशी रेलवे पुलिस ने अपराध की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. इस टीम के माध्यम से सभी रेलवे स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है. उसके परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.