ETV Bharat / bharat

दो केले का बिल ₹ 375 प्लस 18% GST ! होटल को भरना पड़ा 25000 का जुर्माना - ताजा फल पर जीएसटी

अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों का की कीमत जीएसटी सहित 442 रुपए वसूलने के बाद मामले परचंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कार्रवाई की है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 11:15 PM IST

चंडीगढ़: अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों के बदले 442 रुपए के बिल मामले में चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने टैक्स वसूलने वाले पांच सितारा होटल पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना केलों पर अवैध तौर पर टैक्स लगाने की वजह से होटल पर लगाया गया है.

राहुल बोस ने जारी किया ये वीडियो

2 केलों की कीमत 442 रुपये

आपको बता दें की 24 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस चंडीगढ़ के एक नामी होटल में ठहरे हुए थे. उन्होंने सुबह जिम करने के बाद 2 केलों का ऑर्डर दिया. उनके रूम में दो केले पहुंचाए गए, साथ ही उन 2 केलों का बिल भी पहुंचाया गया. इन 2 केलों के बदले होटल ने राहुल बोस को 442 रुपये का बिल थमा दिया. इतना ही नहीं इस पांच सितारा होटल की ओर से 2 केलों पर करीब 67 रुपए जीएसटी बिल भी वसूला गया है.

ताजे फलों पर नहीं लगता है जीएसटी
दरअसल ताजे फलों पर जीएसटी नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन होटल ने राहुल बोस को दिए ताजे केलों पर जीएसटी लगाया. जिसके बाद अब विभाग ने होटल पर अवैध जीएसटी वसूलने के आरोप में 25 हजार का जुर्माना लगाया है.

चंडीगढ़: अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों के बदले 442 रुपए के बिल मामले में चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने टैक्स वसूलने वाले पांच सितारा होटल पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना केलों पर अवैध तौर पर टैक्स लगाने की वजह से होटल पर लगाया गया है.

राहुल बोस ने जारी किया ये वीडियो

2 केलों की कीमत 442 रुपये

आपको बता दें की 24 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस चंडीगढ़ के एक नामी होटल में ठहरे हुए थे. उन्होंने सुबह जिम करने के बाद 2 केलों का ऑर्डर दिया. उनके रूम में दो केले पहुंचाए गए, साथ ही उन 2 केलों का बिल भी पहुंचाया गया. इन 2 केलों के बदले होटल ने राहुल बोस को 442 रुपये का बिल थमा दिया. इतना ही नहीं इस पांच सितारा होटल की ओर से 2 केलों पर करीब 67 रुपए जीएसटी बिल भी वसूला गया है.

ताजे फलों पर नहीं लगता है जीएसटी
दरअसल ताजे फलों पर जीएसटी नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन होटल ने राहुल बोस को दिए ताजे केलों पर जीएसटी लगाया. जिसके बाद अब विभाग ने होटल पर अवैध जीएसटी वसूलने के आरोप में 25 हजार का जुर्माना लगाया है.

Intro:अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों के बदले ₹422 का बिल वसूलने का मामला अभी थमा नहीं है। चंडीगढ़ प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए होटल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं । जिसके बाद इस पांच सितारा होटल की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं । यह आदेश चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर मंदीप बराड़ द्वारा दिए गए हैं।


Body:आपको बता दें की 24 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस चंडीगढ़ के एक नामी होटल में ठहरे हुए थे यहां उन्होंने सुबह जिम करने के बाद 2 किलो का ऑर्डर दिया होटल द्वारा उनके रूम में दो केले पहुंचाए गए और साथ ही उन 2 किलो का बिल भी पहुंचाया गया । इन 2 केलो के बदले होटल ने राहुल बोस को ₹442 का बिल थमा दिया। इतना ही नहीं इस पांच सितारा होटल की ओर से 2 किलो पर करीब ₹67 जीएसटी बिल भी वसूला गया है।
चंडीगढ़ प्रशासन का कहना है कि राहुल बोस ने केलो का जो बिल सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है । उसके आधार पर होटल के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं ।क्योंकि ताजे फलों पर जीएसटी नहीं लगाया जा सकता ।इसलिए होटल ने केलों पर जीएसटी कैसे लगा दिया । इस मामले में प्रशासन की ओर से होटल को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें पूछा गया है कि केला ताजे फलों की श्रेणी में आता है और इस पर टैक्स नहीं लगता, तो होटल ने इस आर्डर पर जीएसटी क्यों लगाया है ।अगर इस मामले में होटल दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.