तिरुवनंतपुरम : मलप्पुरम के कोंडोट्टी में 25.5 किलो भांग जब्त की गई है. खबर मिली है कि जिला एंटी नारकोटिक्स की स्पेशल एक्शन फोर्स ने पलक्कड़ के निवासी मोहम्मद हनीफ को इक मामले में गिरफ्तार किया है. बता दें, कोंडोट्टी इंस्पेक्टर केएम बीजू के नेतृत्व में एक टीम ने जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में सप्लाई के लिए लाई गई भांग की बड़ी खेप को आंध्र प्रदेश से जब्त किया है.
लॉकडाउन की वजह से बढ़ी 10 गुना तक कीमत
भांग की तस्करी करने के लिए एक कार का इस्तेमाल किया गया था, जिसे कब्जे में ले लिया गया है. जानकारी के मुताबिक जब्त की गई भांग की कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है. सूत्रों से पता चला है कि ड्रग माफिया आंध्र प्रदेश से सीधे भांग की तस्करी कर रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान भांग की कीमत दस गुना तक बढ़ गई है. पिछले दस महीनों में, मलप्पुरम जिले में मादक पदार्थ रोधी दस्ते ने एलएसडी जैसी लगभग 500 किलोग्राम भांग और घातक दवाएं जब्त की थीं.
![25 kg cannabis seized in Malappuram kerala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/klc-mpm-10012-255kg_18102020164014_1810f_1603019414_79.jpg)
पढ़ें: हैदराबाद में दोपहर या रात्रि तक भारी बारिश की संभावना
ड्रग माफिया लोगों से कर रहे संपर्क
बड़ी लॉरियों में सब्जियों की आड़ में भांग की तस्करी की जा रही है. मादकपुरम, कोझीकोड और पलक्कड़ जिलों में बड़े पैमाने पर ड्रग गिरोह संचालित होने की सूचना के बाद से नशीली दवाओं के दस्ते ने निगरानी बढ़ा दी थी. गिरफ्तार आरोपी से पता चला है कि लॉकडाउन की वजह से जिन लोगों की नौकरी चली गई और जो लोग खाड़ी देशों से लौटे हैं ड्रग माफिया उन लोगों से संपर्क कर कर रहे हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.