ETV Bharat / bharat

कश्मीर से कन्याकुमारी तक विग्नेश का साइकल पर सफर दे रहा एक संदेश - cycle ride from kashmir to kanyakumari spread awareness

तमिलनाडु के 24 वर्षीय विग्नेश कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाकर पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान विग्नेश ने अब तक साइकिल चलाते हुए 39 दिन पूरे कर लिए हैं.

अपनी यात्रा के दौरान विग्नेश
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 3:20 PM IST

हैदराबाद: विग्नेश तमिलनाडु के 24 वर्षीय यूवा हैं, जिन्होने लगभग एक महीने पहले अपने भारत के भव्य दौरे की शुरुआत की. इस दौरान उन्होने साइकिल चला कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय करने का निर्णय लिया है.

विग्नेश ने यह यात्रा इस लिए करने का फैसला लिया ताकि साइकिलिंग के महत्व को पूरे देश में प्रसारित किया जा सके.

विग्नेश ने कहा कि वह स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए साइकिल चालने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अकेले उत्तर से दक्षिण (कश्मीर से कन्याकुमारी) की साइकिल यात्रा करने के मिशन पर हैं.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकल चला कर देश को दे रहे संदेश, देखें वीडियो.

निजी वित्तीय संस्थानों में काम करने वाले विग्नेश ने अब तक साइकिल पर 39 दिन का सफर पूरा कर लिया है.

ईटीवी भरत से बात करते हुए विगनेश ने दावा किया कि जीवन शैली में अगर साइकिल चालने को बढ़ावा दिया जाय तो शहरों में भीड़ और जाम से बचा जा सकता है.

विग्नेश ने कहा कि साइकिलिंग से खर्चों में कमी आती है साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है. ज्ञान का प्रसार करने की बहुत सी संभावनाए हैं.

अपको बता दें, लगभग 3.5 हजार किलोमीटर के इस सफर में विग्नेश इस रैली को जम्मू-कश्मीर से शुरु किए और नई दिल्ली, आगरा, नागपुर, हैदराबाद होते हुए कन्याकुमारी में अपने अभियान का अंत करेंगे. इस दौरान वीग्नेश कुल 11 राज्यों से होकर अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

पढ़ें-गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती पर 'सरबत दा भला' मोटरसाइकिल रैली का आयोजन

विग्नेश ने अब तक 2,500 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए विग्नेश को अभी 1000 किलोमीटर का सफर और पूरा करना है.

विग्नेश का मानना है कि साइकिल चालन हानिकारक गैस उत्सर्जन को कम करने और विशेष रूप से प्रमुख शहरों में भीड़ को कम करता है. इससे पर्यावरण को बहुत लाभ होगा.

हैदराबाद: विग्नेश तमिलनाडु के 24 वर्षीय यूवा हैं, जिन्होने लगभग एक महीने पहले अपने भारत के भव्य दौरे की शुरुआत की. इस दौरान उन्होने साइकिल चला कर कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय करने का निर्णय लिया है.

विग्नेश ने यह यात्रा इस लिए करने का फैसला लिया ताकि साइकिलिंग के महत्व को पूरे देश में प्रसारित किया जा सके.

विग्नेश ने कहा कि वह स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए साइकिल चालने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अकेले उत्तर से दक्षिण (कश्मीर से कन्याकुमारी) की साइकिल यात्रा करने के मिशन पर हैं.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकल चला कर देश को दे रहे संदेश, देखें वीडियो.

निजी वित्तीय संस्थानों में काम करने वाले विग्नेश ने अब तक साइकिल पर 39 दिन का सफर पूरा कर लिया है.

ईटीवी भरत से बात करते हुए विगनेश ने दावा किया कि जीवन शैली में अगर साइकिल चालने को बढ़ावा दिया जाय तो शहरों में भीड़ और जाम से बचा जा सकता है.

विग्नेश ने कहा कि साइकिलिंग से खर्चों में कमी आती है साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है. ज्ञान का प्रसार करने की बहुत सी संभावनाए हैं.

अपको बता दें, लगभग 3.5 हजार किलोमीटर के इस सफर में विग्नेश इस रैली को जम्मू-कश्मीर से शुरु किए और नई दिल्ली, आगरा, नागपुर, हैदराबाद होते हुए कन्याकुमारी में अपने अभियान का अंत करेंगे. इस दौरान वीग्नेश कुल 11 राज्यों से होकर अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

पढ़ें-गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती पर 'सरबत दा भला' मोटरसाइकिल रैली का आयोजन

विग्नेश ने अब तक 2,500 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए विग्नेश को अभी 1000 किलोमीटर का सफर और पूरा करना है.

विग्नेश का मानना है कि साइकिल चालन हानिकारक गैस उत्सर्जन को कम करने और विशेष रूप से प्रमुख शहरों में भीड़ को कम करता है. इससे पर्यावरण को बहुत लाभ होगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.