नई दिल्ली : आजकल माता-पिता अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए उनका दाखिला निजी स्कूलों में करवाते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि सरकारी स्कूलों में उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पाएगी.
मगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नूर नगर इलाके में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की 23 छात्राओं ने मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है. इन छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूल से बेहतर शिक्षा और परिणाम हासिल किए जा सकते हैं.
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल की 23 छात्राओं द्वारा नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने से न सिर्फ लड़कियों के माता-पिता, बल्कि स्कूल के शिक्षक भी बहुत खुश हैं.
ओखला इलाके में लड़कियों के लिए सर्वोदय कन्या विद्यालय (नूर नगर) एकमात्र स्कूल है, जहां साइंस स्ट्रीम की पढ़ाई होती है. इस स्कूल की 63 छात्राओं ने नीट परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 23 छात्राओं को सफलता मिली.
सरकारी स्कूल की छात्राओं की इस सफलता पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी खुशी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें- नीट यूजी 2020 : नागरिकता में बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं छात्र
मध्यम परिवारों से आने वाली तमाम छात्राओं ने बगैर किसी कोचिंग के अपनी मेहनत और लगन से अप्रत्याशित परिणाम हासिल कर सबको हैरान कर दिया है. हालांकि, इन होनहार लड़कियों की परेशानी अभी खत्म नहीं हई है. अब इनके लिए कॉलेज में दाखिला लेना चुनौतीपूर्ण होगा.