ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र सरकार : विदर्भ के दो विधायकों ने की शिवसेना को समर्थन की पेशकश

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना को गठबंधन को विजय मिली है. हालांकि मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फस गया है. वहीं जनशक्ति पार्टी के दो विधायकों ने शिवसेना को समर्थन देने का एलान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Oct 27, 2019, 1:34 PM IST

विदर्भ के दो विधायकों ने की शिवसेना को समर्थन की पेशकश

मुंबई : महाराष्ट्र के विदर्भ में एक पार्टी के दो विधायकों ने शिवसेना को समर्थन देने का एलान किया है. इसके साथ ही सत्ता में बराबरी का हक मांग रही शिवसेना का पलड़ा और भारी हो गया है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अचलपुर के विधायक बाचचु काडु और मेलघाट से विधायक राजकुमार पटेल ने शनिवार को समर्थन की पेशकश की है. बात दें, काडु प्रहर जनशक्ति पार्टी के प्रमुख हैं.

पहचान गुप्त रखने की शर्त पर शिवसेना के एक नेता ने बताया कि काडु के समर्थन से शिवसेना के मोल-भाव की ताकत बढ़ गई है. हमने 2014-19 में भाजपा के साथ समझौता किया था, अब अपना हक पाने का वक्त आ गया है.

इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन कर क्रमश: 164 और 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था. घोषित परिणाम के अनुसार, भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं.

पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस बोले- BJP गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी, देंगे 5 साल स्थिर सरकार

गौरतलब है, भाजपा की कम सीटें आने के बाद उसकी शिवसेना पर निर्भरता को देखते हुए शिवसेना आक्रामक होकर मोल-भाव पर उतर आई है. पार्टी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था.

ऐसे में ढाई साल भाजपा का और ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. भाजपा इस फॉर्मूले पर सहमत नहीं है. यही वजह है कि भाजपा राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने में देरी कर रही है.

मुंबई : महाराष्ट्र के विदर्भ में एक पार्टी के दो विधायकों ने शिवसेना को समर्थन देने का एलान किया है. इसके साथ ही सत्ता में बराबरी का हक मांग रही शिवसेना का पलड़ा और भारी हो गया है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अचलपुर के विधायक बाचचु काडु और मेलघाट से विधायक राजकुमार पटेल ने शनिवार को समर्थन की पेशकश की है. बात दें, काडु प्रहर जनशक्ति पार्टी के प्रमुख हैं.

पहचान गुप्त रखने की शर्त पर शिवसेना के एक नेता ने बताया कि काडु के समर्थन से शिवसेना के मोल-भाव की ताकत बढ़ गई है. हमने 2014-19 में भाजपा के साथ समझौता किया था, अब अपना हक पाने का वक्त आ गया है.

इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन कर क्रमश: 164 और 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था. घोषित परिणाम के अनुसार, भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं.

पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस बोले- BJP गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी, देंगे 5 साल स्थिर सरकार

गौरतलब है, भाजपा की कम सीटें आने के बाद उसकी शिवसेना पर निर्भरता को देखते हुए शिवसेना आक्रामक होकर मोल-भाव पर उतर आई है. पार्टी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था.

ऐसे में ढाई साल भाजपा का और ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. भाजपा इस फॉर्मूले पर सहमत नहीं है. यही वजह है कि भाजपा राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने में देरी कर रही है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.MUMBAI BES1
MH-SENA-SUPPORT
Maha govt formation: 2 Vidarbha MLAs offer support to Sena
         Mumbai, Oct 27 (PTI) Two MLAs from a small party in
Maharashtra's Vidarbha on Saturday extended support to the
Shiv Sena, increasing its bargaining power with senior ally
BJP over power sharing.
         In a letter addressed to Shiv Sena chief Uddhav
Thackeray, Achalpur MLA Bachchu Kadu and his colleague
Rajkumar Patel, legislator from Melghat, both from Amravati
district, offered support. Kadu heads the Prahar Janshakti
Party.
         "Kadu's support has increased the Sena's bargaining
power. We adjusted with the BJP between 2014-19, now it is
time to have our share," a Sena leader told PTI on condition
of anonymity.
         The BJP's tally in the Assembly polls, results of
which were declared on October 24, came down to 105 from 122
in 2014, prompting the Sena, with 56 seats, to play hardball
in power sharing talks.
         Among the Sena's demands is a written assurance from
the BJP on "equal sharing of power", which could possibly
include equal division of the chief ministerial tenure. PTI ND
BNM
BNM
10271027
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.