ETV Bharat / bharat

राजस्थान के भरतपुर में अभी तक 19 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए

जब से देश में कोरोना ने अपने पैर पसारे है तब से पुलिसकर्मियों ने भी कमान संभाली है. खुद की परवाह किए बिना देश और देशवासियों के लिए डट के खड़े हैं. लेकिन ये कोरोना वॉरियर्स भी तो इंसान ही है. जनता की सेवा करते-करते अब ये वॉरियर्स भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. जिस वजह से अब कोरोना वॉरियर्स को भी डर सताने लगा हैं.

19-policemen-corona-positive-in-bharatpur rajasthan
राजस्थान में अभी तक 19 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 11:29 PM IST

जयपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 360 से भी ज्यादा हो चुकी है. जिले में प्रवासियों के आने की वजह से कोरोना का खतरा अधिक बढ़ा गया है. वहीं कोरोना का बुरा साया अब कोरोना वॉरियर्स पर भी पड़ने लगा है. जिसमें डॉक्टर्स, लैब में काम करने वाले कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं. अब सवाल यह उठता है कि जब कोरोना वॉरियर्स ही कोरोना की चपेट में आ जायेंगे तो इस महामारी से जनता को कौन बचाएगा.

कोरोना के प्रकोप के कारण जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन दिनों सन्नटा पसरा हुआ है. हाल ये है कि खुद जिला पुलिस अधीक्षक को होम क्वॉरेंटाइन होना पड़ा. इसके अलावा जिला पुलिस अधीक्षक का बेटा, रसोइया, पीए और कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक 19 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद पुलिस प्रशासन मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जब पुलिसकर्मी खुद ही इस महामारी की चपेट में आने लगे हैं, तो बाकी के पुलिसकर्मियों को भी डर सताने लगा है. आलम ये है कि कोई भी व्यक्ति जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घुसने से पहले एक बार जरूर सोचता है. जिला पुलिस अधीक्षक के होम क्वॉरेंटाइन होने के बाद उनका कार्यभार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पर आ गया. हालांकि जो पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आये हैं. उनका विभाग की तरफ से बखूबी ख्याल रखा जा रहा है. जिससे जल्द से जल्द पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर अपने काम को संभाले.

पढ़ेंः डूंगरपुर में फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा बढ़कर 367 पर पहुंचा

इस बारे में जब अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यलय में तैनात, जहां अभी तक 19 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं और अब तक 130 पुलिसकर्मियों की सैपलिंग करवाई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की तैनाती ज्यादातर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में रहती है. जिसके कारण ये संक्रमण फैला है. लेकिन अब पुलिस की तरफ से काफी एहतियात बरता जा रहा है. साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए हर मुमकिन प्रयास किये जा रहे हैं.

पुलिस का मनोबल ना टूटे इसके लिए भी काम किया जा रहा है. पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क सहित सुरक्षा की कई चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं. जिससे वे अपना पूरा ख्याल रख सके.

जयपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 360 से भी ज्यादा हो चुकी है. जिले में प्रवासियों के आने की वजह से कोरोना का खतरा अधिक बढ़ा गया है. वहीं कोरोना का बुरा साया अब कोरोना वॉरियर्स पर भी पड़ने लगा है. जिसमें डॉक्टर्स, लैब में काम करने वाले कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं. अब सवाल यह उठता है कि जब कोरोना वॉरियर्स ही कोरोना की चपेट में आ जायेंगे तो इस महामारी से जनता को कौन बचाएगा.

कोरोना के प्रकोप के कारण जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन दिनों सन्नटा पसरा हुआ है. हाल ये है कि खुद जिला पुलिस अधीक्षक को होम क्वॉरेंटाइन होना पड़ा. इसके अलावा जिला पुलिस अधीक्षक का बेटा, रसोइया, पीए और कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक 19 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद पुलिस प्रशासन मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जब पुलिसकर्मी खुद ही इस महामारी की चपेट में आने लगे हैं, तो बाकी के पुलिसकर्मियों को भी डर सताने लगा है. आलम ये है कि कोई भी व्यक्ति जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घुसने से पहले एक बार जरूर सोचता है. जिला पुलिस अधीक्षक के होम क्वॉरेंटाइन होने के बाद उनका कार्यभार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पर आ गया. हालांकि जो पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आये हैं. उनका विभाग की तरफ से बखूबी ख्याल रखा जा रहा है. जिससे जल्द से जल्द पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर अपने काम को संभाले.

पढ़ेंः डूंगरपुर में फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा बढ़कर 367 पर पहुंचा

इस बारे में जब अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यलय में तैनात, जहां अभी तक 19 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं और अब तक 130 पुलिसकर्मियों की सैपलिंग करवाई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की तैनाती ज्यादातर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में रहती है. जिसके कारण ये संक्रमण फैला है. लेकिन अब पुलिस की तरफ से काफी एहतियात बरता जा रहा है. साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए हर मुमकिन प्रयास किये जा रहे हैं.

पुलिस का मनोबल ना टूटे इसके लिए भी काम किया जा रहा है. पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क सहित सुरक्षा की कई चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं. जिससे वे अपना पूरा ख्याल रख सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.