नई दिल्लीः असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने पांचवें चरण के उम्मीदवारों को लेकर कुछ आंकड़े इकट्ठा किए हैं. इसके मुताबिक इस फेज में होने वाले चुनाव में जितने उम्मीदवार खड़े हैं, उनमें से 184 करोड़पति हैं.
एडीआर के मुताबिक 51 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 674 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 126 उम्मीदवार ऐसे हैं. जिनके खिलाफ आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. मतदान छह मई को होना है.
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव में 184 उम्मीदवार करोड़पति हैं, वहीं 126 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों का खुलासा किया है. जबकि 95 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रिपार्ट के मुताबिक कईं ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है, इन उम्मीदवारों में भाजपा के 48 में से 22, कांग्रेस के 45 में से 14, बसपा के 33 में से 9, सपा के 9 में से 7, एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 252 में से 26 है.
रिपोर्ट के अनुसार, चौथे लोकसभा चुनाव में 51 में से 20 निर्वाचन क्षेत्र रेड अलर्ट हैं.
बता दें, रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे क्षेत्र हैं, जहां तीन या तीन से अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है.
पढ़ेंः चौथे चरण की 71 सीटों पर 210 उम्मीदवार दागी, हत्या, फिरौती तक के मामले दर्ज
यदि उम्मीदवारों की संपत्ति की बात की जाए, तो 184 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास 1 करोड़ या उससे भी अधिक की संपत्ति है.
समाजवादी पार्टी में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार हैं, जिसमें 9 में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
रिपार्ट के मुताबिक, यदि प्रत्याशियों की औसत आय की बात की जाए तो, 48 भाजपा प्रत्याशियों में प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 6.91 करोड़ है, कांग्रेस के 45 उम्मीदवारों की 8.75 करोड़, बसपा के 33 उम्मीदवारों की 3.32, और सपा के 9 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 31.57 करोड़ है.