ETV Bharat / bharat

5वां चरण- 674 उम्मीदवार मैदान में, 126 आपराधिक रिकॉर्ड वाले, सपा में सबसे अधिक करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट ने पांचवें लोकसभा चुनावों को लेकर कुछ आंकड़े एकत्रित किए हैं. जिनमें 126 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जबकि 184 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

पांचवे चरण के चुनावों पर एडीआर की रिपोर्ट
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्लीः असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने पांचवें चरण के उम्मीदवारों को लेकर कुछ आंकड़े इकट्ठा किए हैं. इसके मुताबिक इस फेज में होने वाले चुनाव में जितने उम्मीदवार खड़े हैं, उनमें से 184 करोड़पति हैं.

एडीआर के मुताबिक 51 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 674 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 126 उम्मीदवार ऐसे हैं. जिनके खिलाफ आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. मतदान छह मई को होना है.

पांचवे चरण के चुनाव पर ए़डीआर रिपोर्ट की जानकारी देते संवाददाता

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव में 184 उम्मीदवार करोड़पति हैं, वहीं 126 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों का खुलासा किया है. जबकि 95 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रिपार्ट के मुताबिक कईं ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है, इन उम्मीदवारों में भाजपा के 48 में से 22, कांग्रेस के 45 में से 14, बसपा के 33 में से 9, सपा के 9 में से 7, एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 252 में से 26 है.

रिपोर्ट के अनुसार, चौथे लोकसभा चुनाव में 51 में से 20 निर्वाचन क्षेत्र रेड अलर्ट हैं.

बता दें, रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे क्षेत्र हैं, जहां तीन या तीन से अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है.

पढ़ेंः चौथे चरण की 71 सीटों पर 210 उम्मीदवार दागी, हत्या, फिरौती तक के मामले दर्ज

यदि उम्मीदवारों की संपत्ति की बात की जाए, तो 184 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास 1 करोड़ या उससे भी अधिक की संपत्ति है.

समाजवादी पार्टी में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार हैं, जिसमें 9 में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

रिपार्ट के मुताबिक, यदि प्रत्याशियों की औसत आय की बात की जाए तो, 48 भाजपा प्रत्याशियों में प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 6.91 करोड़ है, कांग्रेस के 45 उम्मीदवारों की 8.75 करोड़, बसपा के 33 उम्मीदवारों की 3.32, और सपा के 9 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 31.57 करोड़ है.

नई दिल्लीः असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने पांचवें चरण के उम्मीदवारों को लेकर कुछ आंकड़े इकट्ठा किए हैं. इसके मुताबिक इस फेज में होने वाले चुनाव में जितने उम्मीदवार खड़े हैं, उनमें से 184 करोड़पति हैं.

एडीआर के मुताबिक 51 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 674 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 126 उम्मीदवार ऐसे हैं. जिनके खिलाफ आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. मतदान छह मई को होना है.

पांचवे चरण के चुनाव पर ए़डीआर रिपोर्ट की जानकारी देते संवाददाता

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव में 184 उम्मीदवार करोड़पति हैं, वहीं 126 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों का खुलासा किया है. जबकि 95 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

रिपार्ट के मुताबिक कईं ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है, इन उम्मीदवारों में भाजपा के 48 में से 22, कांग्रेस के 45 में से 14, बसपा के 33 में से 9, सपा के 9 में से 7, एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 252 में से 26 है.

रिपोर्ट के अनुसार, चौथे लोकसभा चुनाव में 51 में से 20 निर्वाचन क्षेत्र रेड अलर्ट हैं.

बता दें, रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे क्षेत्र हैं, जहां तीन या तीन से अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है.

पढ़ेंः चौथे चरण की 71 सीटों पर 210 उम्मीदवार दागी, हत्या, फिरौती तक के मामले दर्ज

यदि उम्मीदवारों की संपत्ति की बात की जाए, तो 184 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास 1 करोड़ या उससे भी अधिक की संपत्ति है.

समाजवादी पार्टी में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार हैं, जिसमें 9 में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

रिपार्ट के मुताबिक, यदि प्रत्याशियों की औसत आय की बात की जाए तो, 48 भाजपा प्रत्याशियों में प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 6.91 करोड़ है, कांग्रेस के 45 उम्मीदवारों की 8.75 करोड़, बसपा के 33 उम्मीदवारों की 3.32, और सपा के 9 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 31.57 करोड़ है.

Intro:New Delhi: At least 184 crorepatis are in the fray for the fifth phase of the Lok Sabha election, while 126 candidates have disclosed criminal charges against themselves, according to a report by election watchdog Association of Democratic Reforms (ADR).

"As many as 126 (19%) out of 668 candidates contesting in the fifth phase of Lok Sabha elections have declared criminal charges against themselves while 95 (14%) are charged with serious criminal cases," the ADR report said.






Body:
Among the major parties, 22 (46 %) out of of 48 candidates from BJP, 14 (31%) out of 45 candidates from INC, 9 (27%) out of 33 candidates from BSP, 7 (78%) out of 9 candidates analysed from SP, and 26 (10%) % out of 252 independent candidates have declared criminal cases against themselves.

According to the report, 20 out of 51 constituencies are red alert constituencies in fourth phase of Lok Sabha elections. Red Alert constituencies are those constituencies where three or more contesting candidates have declared criminal cases against themselves.


Conclusion:When it comes about the wealth of the candidates, there are 184 (28%) candidates who have assets worth Rs. 1 crore or more. Among major parties, the average assets per candidate for 48 BJP candidates is Rs. 6.91 crore, 45 INC candidates is Rs. 8.74 crore, 33 BSP candidate have average assets of Rs. 3.32 crore and 9 SP candidates have average assets of Rs. 31.57 crore," the report said.

The fifth phase of Lok Sabha polls will be held on May 6, in which 51 seats across seven states will go to polls.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.