चंडीगढ़ : कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का अभियान जारी है. इसी क्रम में दुबई से एक चार्टर प्लेन 177 भारतीयों को लेकर बुधवार रात चंडीगढ़ पहुंचा.
दुबई से स्वदेश लौटे पंजाब के लोगों ने बताया कि वे नौकरी करने के लिए वहां गए थे, लेकिन लॉकडाउन में वहां फंस गए.
कुछ युवकों ने ईटीवी भारत को बताया कि उनकी हालत वहां बहुत खराब थी. उन्होंने अपने पास के सारे पैसे खर्च कर दिए थे और उसके बाद उनके पास खाने या पीने के लिए कुछ भी नहीं था.
मनप्रीत ने कहा कि वह काम करने के लिए दुबई गए थे, लेकिन उसका वीजा समाप्त हो गया था और वह कोरोना लॉकडाउन में यहां फंस गया था.
पढ़ें : कतर में फंसे 300 से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे
एसपी ओबेरॉय ने उठाया खर्च
सरबत दा भला ट्रस्ट के चेयरमैन एसपी ओबेरॉय ने कहा कि पहले चरण के तहत उन्होंने अपने खर्च पर जिन चार विशेष उड़ानों की बुकिंग की है, उनमें से पहली चार्टर्ड फ्लाइट बुधवार की रात दुबई से यात्रियों को लेकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची. पंजाब के 177 लोगों को वापस लाने के बाद, सभी को उनके जिलों में भेज दिया गया.