नई दिल्ली :बुधवार को एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जानकारी दी कि मौजूदा लोकसभा ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान कुल 273 पेश किये जिनमे से 240 बिलों को पारित किया इनमे से 10 बिलों को वापिस लिया गया जबकि 23 बिल लंबित हुए.
एडीआर ने जानकारी दी कि 16 वी लोक सभा में औसतन 562 सांसदों ने 1212 बैठकों में हिस्सा लिया और कुल 251 सवाल पूछे.
वहीँ दिल्ली के 7 सांसदों ने 312 सभाओं में औसतन 289 सांसद शामिल हुए जो सबसे अधिक औसतन उपस्थिति है जबकि सबसे काम औसतन उपस्थिति नागालैंड के 2 सांसदों की है जिन्होंने 312 सभाओं में से केवल 88 में भाग लिया.
पढ़ें-मिशन शक्तिः मनमोहन सरकार ने नहीं दी थी इजाजत
वही सवाल पूछने के मामले में महाराष्ट्र के 50 सांसद सबसे आगे रहे उन्होंमे सबसे अधिक सवाल पूछे महाराष्ट्र के बारामति से सांसद एनसीपी की सुप्रिया सुले ने सबसे अधिक 1181 सवाल पूछे वहीं, एनपीपी के 2 सांसदों ने सबसे काम 10 सवाल किये.