ETV Bharat / bharat

एनसीपी की सुप्रिया सुले ने लोकसभा में पूछे सबसे अधिक सवाल

16 वीं लोकसभा ने कुल 273 बिल पेश किये. सुप्रिया सुले ने सबसे अधिक 1181 सवाल पूछे.दिल्ली के 7 सांसदों ने सबसे अधिक सभाओं में भाग लिया.

सुप्रिया सुले फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 12:07 AM IST

नई दिल्ली :बुधवार को एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जानकारी दी कि मौजूदा लोकसभा ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान कुल 273 पेश किये जिनमे से 240 बिलों को पारित किया इनमे से 10 बिलों को वापिस लिया गया जबकि 23 बिल लंबित हुए.

एडीआर ने जानकारी दी कि 16 वी लोक सभा में औसतन 562 सांसदों ने 1212 बैठकों में हिस्सा लिया और कुल 251 सवाल पूछे.

वहीँ दिल्ली के 7 सांसदों ने 312 सभाओं में औसतन 289 सांसद शामिल हुए जो सबसे अधिक औसतन उपस्थिति है जबकि सबसे काम औसतन उपस्थिति नागालैंड के 2 सांसदों की है जिन्होंने 312 सभाओं में से केवल 88 में भाग लिया.

पढ़ें-मिशन शक्तिः मनमोहन सरकार ने नहीं दी थी इजाजत

वही सवाल पूछने के मामले में महाराष्ट्र के 50 सांसद सबसे आगे रहे उन्होंमे सबसे अधिक सवाल पूछे महाराष्ट्र के बारामति से सांसद एनसीपी की सुप्रिया सुले ने सबसे अधिक 1181 सवाल पूछे वहीं, एनपीपी के 2 सांसदों ने सबसे काम 10 सवाल किये.

नई दिल्ली :बुधवार को एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जानकारी दी कि मौजूदा लोकसभा ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान कुल 273 पेश किये जिनमे से 240 बिलों को पारित किया इनमे से 10 बिलों को वापिस लिया गया जबकि 23 बिल लंबित हुए.

एडीआर ने जानकारी दी कि 16 वी लोक सभा में औसतन 562 सांसदों ने 1212 बैठकों में हिस्सा लिया और कुल 251 सवाल पूछे.

वहीँ दिल्ली के 7 सांसदों ने 312 सभाओं में औसतन 289 सांसद शामिल हुए जो सबसे अधिक औसतन उपस्थिति है जबकि सबसे काम औसतन उपस्थिति नागालैंड के 2 सांसदों की है जिन्होंने 312 सभाओं में से केवल 88 में भाग लिया.

पढ़ें-मिशन शक्तिः मनमोहन सरकार ने नहीं दी थी इजाजत

वही सवाल पूछने के मामले में महाराष्ट्र के 50 सांसद सबसे आगे रहे उन्होंमे सबसे अधिक सवाल पूछे महाराष्ट्र के बारामति से सांसद एनसीपी की सुप्रिया सुले ने सबसे अधिक 1181 सवाल पूछे वहीं, एनपीपी के 2 सांसदों ने सबसे काम 10 सवाल किये.

Intro:New Delhi: The outgoing Lok Sabha passed 240 bills out of the 273 bills introduced, during its tenure, from which 10 bills were withdrawn while 23 bills remained pending, stated a report of election watchdog, Association for Democratic Reforms (ADR), on Wednesday.


Body:In the 16th Lok Sabha, on an average, 562 MPs have attended 221 out of 312 sittings and asked 251 questions. 7 MPs from Delhi have the highest average attendance, by attending 289 out of 312 sittings, while 2 MPs from Nagaland have the least attendance in 88 out of 312 sittings.


Conclusion:Among the states, 50 MPs from Maharashtra asked the highest number of questions in the 16th Lok Sabha. Supriya Sule of NCP, an MP from Baramati, Maharashtra has asked the highest number of questions, 1181 in number. 2 MPs from NPP have asked the lowest number of questions, which were just 10.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.