बांका : मामला बिहार के बांका धौरेया थाने का है, जहां सिंगारपुर गांव के कब्रिस्तान से एक लड़की का शव गायब था. शव ऐसी हालत में मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. दरिंदों ने उसके शरीर का अहम हिस्सा निकाल लिया था. शव का सिर, पैर, हाथ और दिल भी निकालकर दरिंदे भाग गए थे. ऐसी हालत में शव पाए जाने पर हर कोई अवाक था.
कब्रिस्तान में दफनाई गई किशोरी के शव को 3 जनवरी की देर रात दरिंदों ने कब्र से खोदकर बाहर निकाला था. इसके बाद किशोरी के सिर, हाथ, पैर और हृदय को काटकर अपने साथ ले गए. मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ चुकी है, और सभी पहलुओं पर जांच जारी है.
इस मामले को लेकर तमाम घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. इसकी समुचित जांच की जा रही है. ग्रामीणों के साथ-साथ परिजनों का भी बयान लिया गया है. इस घटना की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है. इसके साथी ही किशोरीकी मौत कैसे हुई है इसकी भी जांच कराई जा रही है. -अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी
युवती के शव के साथ दरिंदगी
जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में कब्र खोदकर एक 16 वर्षीय किशोरी के शव के साथ दरिंदगी की गई है. किशोरी पिछले एक वर्ष से अधिक समय से टीबी से ग्रसित थी. किशोरी का बांका और भागलपुर सहित अन्य शहरों में इलाज कराया गया. लेकिन वह ठीक नहीं हो सकी.
1 जनवरी की हुई थी मौत
किशोरी आबिदा खातून की मौत 1 जनवरी को हुई थी. किशोरी के पिता खुर्शीद अंसारी छत्तीसगढ़ में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है. किशोरी के पिता के वापस आने पर 2 जनवरी को उसे कब्रिस्तान में दफनाया गया. वहीं 3 जनवरी की रात किसी ने कब्र को खोदकर शव को बाहर निकाला और उसके अंगों को काटकर अपने साथ लेकर चला गया.
परिजनों से पूछताछ
ग्रामीणों ने क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े शव को देखकर इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन सहित अन्य ग्रामीणों ने शव को फिर से कब्र में डाल दिया. इसके बाद मामले की जानकारी धोरैया पुलिस को दी. धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर राय सिंगापुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ-साथ परिजनों से भी पूछताछ की.
जानवर के माध्यम से कब्र खोदने की बात नहीं हो रही हजम
मृत किशोरी के पिता ने पहले तो इस तरह की घटना से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद बताया कि हो सकता है कि किसी जानवर ने कब्र से शव को बाहर निकाल दिया हो. लेकिन यदि कोई जानवर कब्र को खोदकर शव बाहर निकलता तो शव का सिर, हाथ, पैर नहीं काटता. शरीर पर नोचे जाने का निशान जरूर मिलता. इस पहले इलाके में जानवर के माध्यम से कब्र खोदने का मामला कभी सामने नहीं आया है. ग्रामीण मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : रिश्ते शर्मसार: पिता ने चार साल की बच्ची के साथ किया रेप, मां की शिकायत के बाद गिरफ्तार
सच्चाई का लगाया जा रहा है पता
फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. जिससे सच्चाई उजागर हो सके. फिलहाल घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.