तेलंगाना : हैदराबाद पुलिस ने बोनीपल्ली अपहरण मामले में 15 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर हैदराबाद पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सिद्धार्थ समेत 14 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. अंजनी कुमार ने बोनीपल्ली अपहरण मामले में खुलासा करते हुए कहा कि सिद्धार्थ ने विजयवाड़ा से 20 लोगों को प्रवीण के भाइयों का अपहरण करने के लिए भेजा था. वहीं, उन्होंने कहा कि गुंटूर श्रीनू इस काम के लिए सिद्धार्थ को 5 लाख और सभी 20 लोगों को 25 हजार रुपये देने के लिए भी तैयार हो गया था.
सीपी ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने भार्गवराम के घर में प्रवीण के भाइयों के अपहरण की योजना बनाई थी. अखिलप्रिया और गुंटूर श्रीनु वे ने इस महीने की 2 तारीख को योजना बनाई थी. वे इस महीने की 4 तारीख को एक बार फिर स्कूल में मिले. अपहरण करने के लिए संपत और चिन्नांश प्रवीण के भाइयों के घर पर थे.
पढ़ें: ट्रैक्टर रैली निकालने और कृषि कानूनों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
हैदराबाद पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने बताया कि इस अपहरण मामले के बारे में अभियुक्तों से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि हम इस मामले में आरोपी व्यक्तियों को पकड़ने के लिए विशेष दल बनाने पर फोकस कर रहे हैं. हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने जानाकारी देते हुए बताया कि बोनीपल्ली अपहरण मामले में हमने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें आंध्र प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री अखिलप्रिया को भी शामिल हैं.