पटना : कोरोना वायरस के मद्देनजर बिहार के दो जिलों- शिवहर और बक्सर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
शिवहर के एसडीएम आरिफ हसन ने अपने आदेश में कहा कि पूरे जिले में धारा 144 लागू की है.
बता दें कि शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. इसमें स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था.
वहीं पश्चिम चंपारण जिले के चार संदिग्ध मिले हैं. सभी संदिग्धों को आब्जर्वेशन में रखा गया है. चारों के घर पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. उनके 14 दिनों तक घर से बाहर निकलने और किसी भी दूसरे लोगों से मिलने-जुलने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
बताया जाता है कि हाल ही में चारों लोग विदेश से आए हैं, जहां एयरपोर्ट पर उनकी जांच हुई थी. वरीय अधिकारियों से इसको लेकर पुलिस को दिशा-निर्देश दिए हैं.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 83 मामलों की पुष्टि हुई हैं. इनमें कर्नाटक में 76 वर्षीय वृद्ध और दिल्ली में 69 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
वहीं दूसरी तरफ भारत में अमेरिकी दूतावास ने 16 मार्च से वीजा संबंधी प्रक्रियाएं रद कर दी है.
इस बीच कोरोना वायरस पर नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा एलान किया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक मृतकों के परिजनों को मिलेगा चार-चार लाख मुआवजा दिया जाएगा.