ETV Bharat / bharat

इंदौर : मेडिकल टीम पर हमला, चार पर रासुका के तहत कार्रवाई, 13 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 12:30 PM IST

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. शहर के एसपी सूरज वर्मा ने कहा कि फिलहाल दस लोगों पर अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है. हमले के वीडियो देखकर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर मनीष सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत चार आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजे जाने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने मामले में दोषियों को केंद्रीय जेल रीवा में रखे जाने के आदेश दिए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

आपको बता दें कि जिन आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है, उनके नाम मोहम्मद मुस्तफा पिता हाजी मोहम्मद इस्माइल उम्र 28 साल, मोहम्मद गुलरेज उम्र 32 साल, शोएब उम्र 36 साल और मज्जू उम्र 48 साल है. यह सभी टाटपट्टी बाखल इलाके के रहने वाले हैं.

घटना के बाद आईजी विवेक शर्मा क्षेत्र का मुआयना करने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही है.

गौरतलब है कि पुलिस ने अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ स्थानीय लोगों से अपील कर उन्हें समझाइश भी दी कि ऐसी घटना दोबारा न हो, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य महकमे के साथ पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है और अपनी गलती भी मानी.

इस घटना पर स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि अचानक से लोगों का हुजूम आया और मारपीट करने लग गया. हम कुछ समझ पाते इससे पहले ही काफी लोग इकट्ठा हो गए और वहां से जान बचाकर भागना पड़ा.

घटना के बाद क्षेत्र के रहवासियों ने अपनी गलती मानी और कहा कि जिन स्वास्थ्यकर्मियों पर हुआ हमला एक गलतफहमी की वजह से हुआ है. आगे इस तरह की गलती नहीं होगी. वहीं कुछ रहवासियों का यह भी कहना है कि लोग स्वास्थ्यकर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला को जबरन ले जाने की बात सामने आई और माहौल बिगड़ गया.

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. शहर के एसपी सूरज वर्मा ने कहा कि फिलहाल दस लोगों पर अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है. हमले के वीडियो देखकर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर मनीष सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत चार आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजे जाने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने मामले में दोषियों को केंद्रीय जेल रीवा में रखे जाने के आदेश दिए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

आपको बता दें कि जिन आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है, उनके नाम मोहम्मद मुस्तफा पिता हाजी मोहम्मद इस्माइल उम्र 28 साल, मोहम्मद गुलरेज उम्र 32 साल, शोएब उम्र 36 साल और मज्जू उम्र 48 साल है. यह सभी टाटपट्टी बाखल इलाके के रहने वाले हैं.

घटना के बाद आईजी विवेक शर्मा क्षेत्र का मुआयना करने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही है.

गौरतलब है कि पुलिस ने अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ स्थानीय लोगों से अपील कर उन्हें समझाइश भी दी कि ऐसी घटना दोबारा न हो, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य महकमे के साथ पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है और अपनी गलती भी मानी.

इस घटना पर स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि अचानक से लोगों का हुजूम आया और मारपीट करने लग गया. हम कुछ समझ पाते इससे पहले ही काफी लोग इकट्ठा हो गए और वहां से जान बचाकर भागना पड़ा.

घटना के बाद क्षेत्र के रहवासियों ने अपनी गलती मानी और कहा कि जिन स्वास्थ्यकर्मियों पर हुआ हमला एक गलतफहमी की वजह से हुआ है. आगे इस तरह की गलती नहीं होगी. वहीं कुछ रहवासियों का यह भी कहना है कि लोग स्वास्थ्यकर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला को जबरन ले जाने की बात सामने आई और माहौल बिगड़ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.