कोलकाताः पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जंक्शन बाजार में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि 12 दुकानें जलकर राख हो गईं.
बाजार में आज तड़के 12 दुकानों में आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग अचानक बढ़ती गई और दमकल विभाग की गाड़ी के आने तक 12 दुकाने जल चुकी थीं.
पढ़ेंः ममता बनर्जी के 'घोर अपातकाल' टिप्पणी पर बीजेपी ने किया कटाक्ष
हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही कि आग कैसे लगी.