श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की रहने वालीं 100 वर्षीय महिला फाजिया बेगम उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हजान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली में शामिल हुईं. ईटीवी भारत से बात करते हुए फाजिया बेगम ने कहा, भाजपा के डीडीसी उम्मीदवार ने उनसे वादा किया है कि अगर वह भाजपा की रैली कार्यक्रम में शामिल होती हैं, तो उसके बेटे को रिहा कर दिया जाएगा. 100 वर्षीय फाजिया बेगम रैली तक अकेली पहुंच पाने में असमर्थ थी, बहू की मदद से वे कार्यक्रम स्थल तक पहुंची और भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुई.
फाजिया बेगम के रिश्तेदारों के अनुसार, फाजिया बेगम (जो अब 100 वर्ष से अधिक उम्र की हैं) ने चरनपुरा हजान में भाजपा द्वारा आयोजित एक चुनावी रैली में भाग लिया. फाजिया के परिजनों के मुताबिक उनका बेटा पिछले दस वर्षों से जेल में है. वह चाहती हैं कि उनके बेटे को रिहा किया जाए.
फाजिया बेगम ने ईटीवी भारत को बताई वजह
फाजिया बेगम ने ईटीवी भारत को बताया कि भाजपा के डीडीसी उम्मीदवार ने भाजपा की रैली कार्यक्रम में शामिल होने पर बेटे को रिहा करवाने की बात कही थी. 100 वर्षीय फाजिया बेगम रैली तक अकेली पहुंच पाने में असमर्थ थी, बहू की मदद से वे कार्यक्रम स्थल तक पहुंची और भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुई.
रैली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. जिस समय भारतीय जनता पार्टी के नेता रैली को संबोधित कर रहे थे, फाजिया ने हाथ जोड़कर उनसे अपने बेटे के बारे में बात करने को कहा.
फाजिया बेगम ने कहा कि उनके बेटे और सात अन्य लोगों को पिछले 10 वर्षों से बिना किसी अपराध के कैद में रखा गया है और इस वजह से वह बहुत असहाय हो गई हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यवाहक और उनकी एकमात्र आशा उनके बेटे थे, जो पिछले दस वर्षों से जेल में हैं.
पढ़ें: केजरीवाल का एलान, आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी 'आप'
उन्होंने कहा कि रैली में उन्होंने केवल इसलिए भाग लिया, क्योंकि डीडीसी उम्मीदवार इकबाल ने बेटे को रिहा करने का वादा किया था. मुझे उम्मीद है कि मेरे बेटे की जल्द ही रिहाई हो सकता है.
बताया जा रहा है कि फाजिया के बेटे गुलाम हसन डार को 2010 में गांव में ही हाथापाई के चलते धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ ही के सात अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.