नई दिल्ली : संपूर्ण-भारत डेटा कनेक्टिविटी कार्यक्रम-भारतनेट के तहत अबतक 1.29 लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा दिया गया है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यह जानकारी दी.
प्रसाद ने ट्वीट किया, 'सरकार ने भारतनेट परियोजना के लिए 20,431 करोड़ रुपये आवंटित और वितरित किए हैं. इससे सभी 2.50 लाख ग्राम पंचायतें हाईस्पीड ब्राडबैंड नेटवर्क से जुड़ जाएंगी.
परियोजना का प्रतिपादन दो चरणों में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - मार्च 2020 तक सभी पंचायतों को भारतनेट के तहत ब्राडबैंड से जोड़ा जायेगा
वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी आधारभूत परियोजनाओं में से एक के रूप में पहचाने जाने वाले योजना का उद्देश्य 250 हजार गांवों (ग्राम पंचायतों) को डिजिटल रूप से जोड़ना और इसे डिजिटल इंडिया बैंडवेगन के मंच पर लाना है. इस परियोजना को 2012 में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लॉन्च किया गया था.
उसके बाद से यह परियोजना कई समयसीमाओं के बाद भी पूरी नहीं हो सकी. परियोजना का पहला चरण जनवरी 2018 में पूरा हुआ था, जब एक लाख गांवों को हाईस्पीड ब्रांडबैंड से जोड़ा गया था.