ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस को चौधरी लाल सिंह को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं देनी चाहिए : उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा है कि कांग्रेस को पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह को भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. पढ़िए पूरी खबर...

Omar Abdullah
उमर अब्दुल्ला
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 10:52 PM IST

देखें वीडियो

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को कठुआ बलात्कार और हत्या मामले में बलात्कारियों का कथित तौर पर समर्थन करने वाले पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह को भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस को इस बात पर गौर करना होगा कि कुछ लोग यात्रा का इस्तेमाल अपने अतीत के दागों को धोने के लिए कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'हम उन नेताओं की भूमिका को नहीं भूले हैं जिन्होंने बलात्कारी को बचाने की कोशिश की. उन्होंने जिस तरह से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, वह किसी से छिपी नहीं है.' पूर्व मुख्यमंत्री इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कांग्रेस को पीडीपी-भाजपा सरकार में मंत्री रहने के दौरान बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में उतरे सिंह जैसे नेताओं की भारत जोड़ो यात्रा में भागीदारी की अनुमति देनी चाहिए.

अन्य मुद्दों पर अब्दुल्ला ने कहा कि रोशनी योजना के तहत लोगों को मुहैया कराई गई जमीन वापस लेना उनके साथ बड़ा विश्वासघात होगा. विपक्षी दलों ने राज्य की भूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के संबंध में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के हालिया आदेश का विरोध किया है, जिसमें रोशनी योजना के तहत दी गई भूमि भी शामिल है. उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'सरकार को इस फैसले की समीक्षा करनी चाहिए.'

बता दें कि कल भारत जोड़ो यात्रा लखनपुर पहुंचेगी इससे पहले ही बीजेपी जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी के पूर्वजों ने ही जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह को जम्मू कश्मीर से बाहर किया था. आज किस मुंह से वह यहां पर आ रहे हैं? इसके साथ ही रविंद्र रैना ने कहा कि उमर अब्दुल्ला फारूक अब्दुल्लाह महबूबा मुफ्ती गद्दारों का गैंग है और यह गैंग भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हो रहा है.

ये भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra in Himachal: राहुल गांधी ने जिस शिव मंदिर में पूजा की, दिलचस्प है उसका रहस्य

देखें वीडियो

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को कठुआ बलात्कार और हत्या मामले में बलात्कारियों का कथित तौर पर समर्थन करने वाले पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह को भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस को इस बात पर गौर करना होगा कि कुछ लोग यात्रा का इस्तेमाल अपने अतीत के दागों को धोने के लिए कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'हम उन नेताओं की भूमिका को नहीं भूले हैं जिन्होंने बलात्कारी को बचाने की कोशिश की. उन्होंने जिस तरह से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, वह किसी से छिपी नहीं है.' पूर्व मुख्यमंत्री इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कांग्रेस को पीडीपी-भाजपा सरकार में मंत्री रहने के दौरान बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में उतरे सिंह जैसे नेताओं की भारत जोड़ो यात्रा में भागीदारी की अनुमति देनी चाहिए.

अन्य मुद्दों पर अब्दुल्ला ने कहा कि रोशनी योजना के तहत लोगों को मुहैया कराई गई जमीन वापस लेना उनके साथ बड़ा विश्वासघात होगा. विपक्षी दलों ने राज्य की भूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के संबंध में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के हालिया आदेश का विरोध किया है, जिसमें रोशनी योजना के तहत दी गई भूमि भी शामिल है. उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'सरकार को इस फैसले की समीक्षा करनी चाहिए.'

बता दें कि कल भारत जोड़ो यात्रा लखनपुर पहुंचेगी इससे पहले ही बीजेपी जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी के पूर्वजों ने ही जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह को जम्मू कश्मीर से बाहर किया था. आज किस मुंह से वह यहां पर आ रहे हैं? इसके साथ ही रविंद्र रैना ने कहा कि उमर अब्दुल्ला फारूक अब्दुल्लाह महबूबा मुफ्ती गद्दारों का गैंग है और यह गैंग भारत जोड़ों यात्रा में शामिल हो रहा है.

ये भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra in Himachal: राहुल गांधी ने जिस शिव मंदिर में पूजा की, दिलचस्प है उसका रहस्य

Last Updated : Jan 18, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.