ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM: देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश में कोरोना संक्रमण

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : May 12, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मोदी सरकार का फैसला, बैटरी स्टोरेज के लिए ₹ 18,100 करोड़ के पीएलआई को मंजूरी

प्रकाश जावड़ेकर ने आज हुई केंद्रीय कैबिनेट के बाद अहम फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने 13 क्षेत्रों में परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है.

2. 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के क्लीनिकल परीक्षण की सिफारिश

विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत बायोटेक द्वारा किए गए उस आवेदन पर विचार-विमर्श किया जिसमें उसके कोवैक्सीन टीके की दो साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आकलन करने के लिए परीक्षण के दूसरे/तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था.

3. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन अब 'ऑक्सीबस' में होगी उपलब्ध

बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका ने कुछ संगठनों के सहयोग से, आपात स्थिति में कोरोना मरीजों की सहायता के लिए बेंगलुरु में ऑक्सीबस सेवा शुरू की है.

4. जानिए, बिहार की सीमा में किसके इशारे पर फेंका जा रहा गंगा नदी में शव

गंगाघाटों पर लाशों के अंबार मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर दुर्गंध रोकने के लिए ये लाशें गंगा नदी में फेंकी जा रही है. प्रशासन के कहने पर रात के अंधेरे में नदी में लाशें फेंकी जा रही है.

5. वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे हर्षवर्धन

देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बुधवार को आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

6. तमिलनाडु : राजीव गांधी हत्याकांड के मुख्य जांच अधिकारी रगोथमन का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या मामले के मुख्य जांच अधिकारी तथा पूर्व सीबीआई ऑफिसर के रगोथमन का बुधवार को निधन हो गया. 72 वर्षीय रगोथमन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सिटी हॉस्पिटल में उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली.

7. महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने जेपी नड्डा को बताया भाजपा की कठपुतली

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने जेपी नड्डा को भाजपा की कठपुतली करार दिया. साथ ही नाना पटोले ने सवाल किया कि भाजपा गांधी परिवार को निशाना बनाकर कब तक राजनीति करेगी.

8. वैक्सीन सप्लाई पर केंद्र की दखल, भारत बायोटेक ने दिल्ली को कोवैक्सीन देने से किया इंकार : सिसोदिया

सिसोदिया ने बताया, कोवैक्सीन निर्माता ने एक पत्र में कहा कि वह वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते दिल्ली सरकार को और खुराकें उपलब्ध नहीं करा सकता है, ऐसा वो संबंधित सरकारी अधिकारी के निर्देश के तहत कर रहा है. इसका मतलब केंद्र सरकार टीके की आपूर्ति को नियंत्रित कर रही है.

9. भाजपा का आरोप- कोरोना वैक्सीन पर लगातार भ्रम उत्पन्न करने की ताक में कांग्रेस

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार भ्रम उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा है कि कल तक करीब 6.63 करोड़ वैक्सीन भारत के बाहर भेजे गए थे.

10. चीनी लोन एप धोखाधड़ी : ईडी ने जब्त की 76.67 करोड़ की संपत्ति

ईडी ने चाइना एप द्वारा सार्वजनिक धोखाधड़ी के मामले में सात ऑनलाइन ऋण दाता कंपनियों की संपत्ति जब्त की है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मोदी सरकार का फैसला, बैटरी स्टोरेज के लिए ₹ 18,100 करोड़ के पीएलआई को मंजूरी

प्रकाश जावड़ेकर ने आज हुई केंद्रीय कैबिनेट के बाद अहम फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने 13 क्षेत्रों में परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है.

2. 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के क्लीनिकल परीक्षण की सिफारिश

विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत बायोटेक द्वारा किए गए उस आवेदन पर विचार-विमर्श किया जिसमें उसके कोवैक्सीन टीके की दो साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आकलन करने के लिए परीक्षण के दूसरे/तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था.

3. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन अब 'ऑक्सीबस' में होगी उपलब्ध

बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका ने कुछ संगठनों के सहयोग से, आपात स्थिति में कोरोना मरीजों की सहायता के लिए बेंगलुरु में ऑक्सीबस सेवा शुरू की है.

4. जानिए, बिहार की सीमा में किसके इशारे पर फेंका जा रहा गंगा नदी में शव

गंगाघाटों पर लाशों के अंबार मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर दुर्गंध रोकने के लिए ये लाशें गंगा नदी में फेंकी जा रही है. प्रशासन के कहने पर रात के अंधेरे में नदी में लाशें फेंकी जा रही है.

5. वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे हर्षवर्धन

देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बुधवार को आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

6. तमिलनाडु : राजीव गांधी हत्याकांड के मुख्य जांच अधिकारी रगोथमन का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या मामले के मुख्य जांच अधिकारी तथा पूर्व सीबीआई ऑफिसर के रगोथमन का बुधवार को निधन हो गया. 72 वर्षीय रगोथमन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सिटी हॉस्पिटल में उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली.

7. महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने जेपी नड्डा को बताया भाजपा की कठपुतली

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने जेपी नड्डा को भाजपा की कठपुतली करार दिया. साथ ही नाना पटोले ने सवाल किया कि भाजपा गांधी परिवार को निशाना बनाकर कब तक राजनीति करेगी.

8. वैक्सीन सप्लाई पर केंद्र की दखल, भारत बायोटेक ने दिल्ली को कोवैक्सीन देने से किया इंकार : सिसोदिया

सिसोदिया ने बताया, कोवैक्सीन निर्माता ने एक पत्र में कहा कि वह वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते दिल्ली सरकार को और खुराकें उपलब्ध नहीं करा सकता है, ऐसा वो संबंधित सरकारी अधिकारी के निर्देश के तहत कर रहा है. इसका मतलब केंद्र सरकार टीके की आपूर्ति को नियंत्रित कर रही है.

9. भाजपा का आरोप- कोरोना वैक्सीन पर लगातार भ्रम उत्पन्न करने की ताक में कांग्रेस

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार भ्रम उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा है कि कल तक करीब 6.63 करोड़ वैक्सीन भारत के बाहर भेजे गए थे.

10. चीनी लोन एप धोखाधड़ी : ईडी ने जब्त की 76.67 करोड़ की संपत्ति

ईडी ने चाइना एप द्वारा सार्वजनिक धोखाधड़ी के मामले में सात ऑनलाइन ऋण दाता कंपनियों की संपत्ति जब्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.