ETV Bharat / bharat

Software Engineer Change Gender: बैतूल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर स्वाति जेंडर बदलकर बनी शिवाय, जल्दी लड़की से करेंगी शादी - शिवाय जल्द करेंगी शादी

बैतूल जिले में एक 30 साल की लड़की ने अपना जेंडर चेंज कर लिया. अब वे शादी के लिए लड़की तलाश रही हैं. उन्हें इसकी प्रेरणा यूट्यूब से मिली थी. इस दौरान उनके परिवार ने विरोध किया, लेकिन धीरे-धीरे इस बात को समझे. इसके बाद उन्होंने भी सहयोग किया. लड़की का नाम स्वाति है. अब वे शिवाय बन गई हैं.

Swati Change Her Gender
स्वाति से शिवाय बने शख्स से बातचीत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 10:28 PM IST

स्वाति से शिवाय बने शख्स से बातचीत

बैतूल। बैतूल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर स्वाति जेंडर बदलकर शिवाय बन गई. ये अब जल्दी ही लड़की से शादी करेंगी. स्वाति को जेंडर चेंज कर शिवाय बनना अच्छा लग रहा है. अब वह लडक़ी की तलाश में हैं, जिससे विवाह कर घर बसा सके. स्वाति से शिवाय बने इन सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जन्म के बाद से जब कुछ होश आया, तो मुझे लडकों के जैसा ही रहना पसंद था. शुरुआत में मैंने छोटे बाल कर लिए और लडकों की तरह ही खेलना शुरू कर दिया. यह सब घर के लोगों को कुछ समय बाद ठीक नहीं लगा.

उन्होंने बताया, "मैं खुद अपने लडक़ी वाले शरीर से खुश नहीं थी. एक बार यूट्यूब पर आर्यन पाशा को देखा. आर्यन लडक़ी से लडका बने और फिर बॉडी बिल्डर बन गए. इसके बाद मैंने भी लडक़ा बनने का ठान लिया. यह कहानी है संजय कॉलोनी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर 30 साल की शिवाय सूर्यवंशी की. वह अब जेंडर चेंज सर्जरी करा कर स्वाति से शिवाय बन गया है."

जिल के पहले ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कराई सर्जरी: शिवाय जिले में पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने यह सर्जरी कराई है. तीन स्टेप में होती है. सर्जरी शिवाय सूर्यवंशी ने बताया कि जेंडर चेंज सर्जरी तीन स्टेप में होती है. जिसके बाद लडक़े से लडक़ी और लडक़ी से लडक़ा बन जाते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के निजी हॉस्पिटल में उन्होंने सर्जरी कराई है. डॉक्टर नरेंद्र कौशिक ने सर्जरी की है. पहली सर्जरी 2020 में हुई थी, जिसमें हारमोंस चेंज होते हैं. साथ ही वॉइस चेंज होती है और दाढ़ी आने लगती है.


सर्जरी में लगभग 10 लाख रुपए खर्च: वहीं, दूसरी सर्जरी में बेस्ट रिमूव होता है और थर्ड सर्जरी में बॉटम पार्ट की सर्जरी होती है. हर सर्जरी के बाद तीन माह का आराम करना होता है. उन्होंने बताया कि अभी कुछ महीने पहले ही उनकी चौथी सर्जरी हुई थी, जिसमें स्किन टाइट करवाया गया है. इसके बाद आराम किया और अब पिछले एक सप्ताह से इंदौर में फिर से अपना जॉब शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें...

सर्जरी में लगभग 10 लाख रुपए खर्च हुआ है. शिवाय ने बताया कि वे पहले ही सर्जरी करना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से सर्जरी नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत भी अब सर्जरी कराई जा सकती है.

सर्जरी कराकर खुश हूं: शिवाय सूर्यवंशी ने बताया कि सर्जरी करवाकर मैं बहुत खुश हूं. अब लगता है कि मुझे जो शरीर चाहिए था वह मिल गया है. अब जल्दी लडक़ी देख कर शादी करूंगा. शिवाय के परिवार में भी लोग खुश हैं. शिवाय के बड़े भाई कृष्णा सूर्यवंशी ने बताया कि पहले जरूर हमने इसका विरोध किया था, लेकिन बाद में पूरे परिवार ने सहयोग किया. कृष्णा ने बताया कि अब उन्हें एक भाई और मिल गया है. जिससे उन्हें काफी मदद मिल रही है. वह पहले पांच भाई बहन थे. स्वाति सबसे छोटी बहन थी. अब स्वाति के शिवाय बनने से तीन बहन और दो भाई हो गए हैं.

दस्तावेज में भी बदला नाम: शिवाय के दस्तावेज पहले स्वाति नाम से थे, सर्जरी के बाद उनके सभी दस्तावेज में भी नाम बदल चुका है. उन्होंने बताया कि सर्जरी करने के बाद कलेक्टर को इस संबंध में सूचना दी थी. कलेक्टर ने एक पत्र दिया था. इसकी सहायता से दस्तावेज में नाम चेंज हो गया है. शिवाय ने बताया कि अब उन्होंने ऐसे लोगों को जो जेंडर चेंज सर्जरी करना चाहते हैं, उन्हें जागरूक करना शुरू कर दिया है. शिवाय एमपी वाला चैनल बनाया है. लोग इस संबंध में पूछताछ करते हैं. शिवाय ने बताया कि अधिकांश लोग लडक़ा से लडक़ी बनना पसंद करते हैं.

स्वाति से शिवाय बने शख्स से बातचीत

बैतूल। बैतूल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर स्वाति जेंडर बदलकर शिवाय बन गई. ये अब जल्दी ही लड़की से शादी करेंगी. स्वाति को जेंडर चेंज कर शिवाय बनना अच्छा लग रहा है. अब वह लडक़ी की तलाश में हैं, जिससे विवाह कर घर बसा सके. स्वाति से शिवाय बने इन सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जन्म के बाद से जब कुछ होश आया, तो मुझे लडकों के जैसा ही रहना पसंद था. शुरुआत में मैंने छोटे बाल कर लिए और लडकों की तरह ही खेलना शुरू कर दिया. यह सब घर के लोगों को कुछ समय बाद ठीक नहीं लगा.

उन्होंने बताया, "मैं खुद अपने लडक़ी वाले शरीर से खुश नहीं थी. एक बार यूट्यूब पर आर्यन पाशा को देखा. आर्यन लडक़ी से लडका बने और फिर बॉडी बिल्डर बन गए. इसके बाद मैंने भी लडक़ा बनने का ठान लिया. यह कहानी है संजय कॉलोनी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर 30 साल की शिवाय सूर्यवंशी की. वह अब जेंडर चेंज सर्जरी करा कर स्वाति से शिवाय बन गया है."

जिल के पहले ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कराई सर्जरी: शिवाय जिले में पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने यह सर्जरी कराई है. तीन स्टेप में होती है. सर्जरी शिवाय सूर्यवंशी ने बताया कि जेंडर चेंज सर्जरी तीन स्टेप में होती है. जिसके बाद लडक़े से लडक़ी और लडक़ी से लडक़ा बन जाते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के निजी हॉस्पिटल में उन्होंने सर्जरी कराई है. डॉक्टर नरेंद्र कौशिक ने सर्जरी की है. पहली सर्जरी 2020 में हुई थी, जिसमें हारमोंस चेंज होते हैं. साथ ही वॉइस चेंज होती है और दाढ़ी आने लगती है.


सर्जरी में लगभग 10 लाख रुपए खर्च: वहीं, दूसरी सर्जरी में बेस्ट रिमूव होता है और थर्ड सर्जरी में बॉटम पार्ट की सर्जरी होती है. हर सर्जरी के बाद तीन माह का आराम करना होता है. उन्होंने बताया कि अभी कुछ महीने पहले ही उनकी चौथी सर्जरी हुई थी, जिसमें स्किन टाइट करवाया गया है. इसके बाद आराम किया और अब पिछले एक सप्ताह से इंदौर में फिर से अपना जॉब शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें...

सर्जरी में लगभग 10 लाख रुपए खर्च हुआ है. शिवाय ने बताया कि वे पहले ही सर्जरी करना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से सर्जरी नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत भी अब सर्जरी कराई जा सकती है.

सर्जरी कराकर खुश हूं: शिवाय सूर्यवंशी ने बताया कि सर्जरी करवाकर मैं बहुत खुश हूं. अब लगता है कि मुझे जो शरीर चाहिए था वह मिल गया है. अब जल्दी लडक़ी देख कर शादी करूंगा. शिवाय के परिवार में भी लोग खुश हैं. शिवाय के बड़े भाई कृष्णा सूर्यवंशी ने बताया कि पहले जरूर हमने इसका विरोध किया था, लेकिन बाद में पूरे परिवार ने सहयोग किया. कृष्णा ने बताया कि अब उन्हें एक भाई और मिल गया है. जिससे उन्हें काफी मदद मिल रही है. वह पहले पांच भाई बहन थे. स्वाति सबसे छोटी बहन थी. अब स्वाति के शिवाय बनने से तीन बहन और दो भाई हो गए हैं.

दस्तावेज में भी बदला नाम: शिवाय के दस्तावेज पहले स्वाति नाम से थे, सर्जरी के बाद उनके सभी दस्तावेज में भी नाम बदल चुका है. उन्होंने बताया कि सर्जरी करने के बाद कलेक्टर को इस संबंध में सूचना दी थी. कलेक्टर ने एक पत्र दिया था. इसकी सहायता से दस्तावेज में नाम चेंज हो गया है. शिवाय ने बताया कि अब उन्होंने ऐसे लोगों को जो जेंडर चेंज सर्जरी करना चाहते हैं, उन्हें जागरूक करना शुरू कर दिया है. शिवाय एमपी वाला चैनल बनाया है. लोग इस संबंध में पूछताछ करते हैं. शिवाय ने बताया कि अधिकांश लोग लडक़ा से लडक़ी बनना पसंद करते हैं.

Last Updated : Nov 1, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.