ETV Bharat / bharat

बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 12, सोलह आरोपी गिरफ्तार - शराब कांड को लेकर कांग्रेस बेतिया का करेगी दौरा

बिहार के बेतिया में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन के होश उड़ गए. मामले में एक अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं 12 के परिजनों ने शराब पीने की बात स्वीकार की है. पढ़ें केस से जुड़े अन्य अपडेट्स...

Bettiah Poisonous liquor death case, Bihar News
जहरीली शराब
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:40 PM IST

पश्चिम चंपारण (बिहार): बिहार के बेतिया में (Bettiah In Bihar) जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है. इनके परिजनों ने लिखित बयान देकर मौत की वजह जहरीली शराब पीने को माना है. परिजनों ने बताया कि शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी. वहीं 2 लोगों की मौत तबीयत खराब होने से बताई जा रही है.

संदिग्ध मौत की सूचना के बाद डीएम, एसपी सहित एसडीएम, एसडीपीओ, विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आपदा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से पूछताछ की. जिसमें दो लोगों की बीमारी से मौत होने की पुष्टि हुई है, क्योंकि इनके परिजनों ने उनके बीमार होने के पुर्जे दिखाए.

बेतिया के एसपी किरण कुमार गोरख जाधव से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया जा चुका है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि मामले में मुख्य अभियुक्तों को भी चिन्हित कर लिया गया है. हिरासत में लिए गए अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा चुकी है.

थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर

एसपी (Bettiah SP) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लौरिया थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. साथ ही लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार को अवकाश संबंधी मामले में बेतिया पुलिस केंद्र भेजा गया है. जबकि, प्रभारी लौरिया थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद के साथ तीन चौकीदारों को भी निलंबित कर दिया गया है.

इस केस में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इधर, जोगिया में 4 लोगों की मौत और सबैया में 3 लोगों की मौत हो जाने के बाद बगहा में एफआईआर दर्ज किया गया है. रामनगर थाने में जहरीली शराबकांड को लेकर चौकीदार ने आवेदन दिया है. इसके बाद पुलिस शराब माफियाओं की गिरफ्तारी में जुट गई है.

शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस

इसके बाद पुलिस भी शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. शिकारपुर पुलिस ने विभिन्न थाना इलाकों में छापेमारी कर धरपकड़ शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने नरकटियागंज के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब दो हजार लीटर शराब को नष्ट कर दिया.

पढ़ें: बिहार शराब कांड : नवादा में जा चुकी 17 की जान, एसआईटी करेगी जांच

प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध शराब की भट्टी को नष्ट किया गया. छापेमारी में दो हजार के करीब अर्धनिर्मित चुलाई शराब को नष्ट किया गया. शराब कारोबारी की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही शराब माफियाओं को पकड़ लिया जाएगा.

इससे पहले बेतिया प्रभारी एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया था कि मामले में लौरिया थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गांव की एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया था. पूरे गांव में प्रशासन ने पुलिस और एम्बुलेंस की तैनाती कर दिया है. एविडेन्स इकट्ठा किये जा रहे हैं.

कांग्रेस करेगी दौरा

मामले पर सिसायत भी तेज हो गई है. बिहार कांग्रेस बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि शराबकांड की जांच के लिए रविवार को कांग्रेस की जांच टीम दौरा करेगी. साथ उन्होंने मामले में डिप्टी सीएम रेणु देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें खुद जाकर लोगों से जानकारी लेनी चाहिए. बिना सूचना के मामले पर बयान देना गलत है.

बेतिया में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के संबंध में डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा था कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि मौत का कारण शराब था. गांव वाले कुछ नहीं बता रहे हैं. सरकार तो चाहती है कि कोई कुछ बोले कि आखिर मौत कैसे हुई. हमारे अधिकारी वहां जांच कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किस कारण हुई. पहले कुछ कहना काफी मुश्किल है.

बताते चलें कि शुक्रवार को बेतिया के लौरिया के देउरवा में सबसे पहले 8 लोगों की संदिग्ध मौत होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. इसके बाद खुद डीएम कुंदन कुमार, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस बलों की टीम ने गांव में जाकर मामले की तह तक जाकर पड़ताल शुरू की तो 8 की जगह 12 संदिग्ध मौत होने की बात सामने आई थी.

पश्चिम चंपारण (बिहार): बिहार के बेतिया में (Bettiah In Bihar) जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है. इनके परिजनों ने लिखित बयान देकर मौत की वजह जहरीली शराब पीने को माना है. परिजनों ने बताया कि शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी. वहीं 2 लोगों की मौत तबीयत खराब होने से बताई जा रही है.

संदिग्ध मौत की सूचना के बाद डीएम, एसपी सहित एसडीएम, एसडीपीओ, विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आपदा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से पूछताछ की. जिसमें दो लोगों की बीमारी से मौत होने की पुष्टि हुई है, क्योंकि इनके परिजनों ने उनके बीमार होने के पुर्जे दिखाए.

बेतिया के एसपी किरण कुमार गोरख जाधव से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया जा चुका है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि मामले में मुख्य अभियुक्तों को भी चिन्हित कर लिया गया है. हिरासत में लिए गए अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा चुकी है.

थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर

एसपी (Bettiah SP) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लौरिया थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. साथ ही लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार को अवकाश संबंधी मामले में बेतिया पुलिस केंद्र भेजा गया है. जबकि, प्रभारी लौरिया थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद के साथ तीन चौकीदारों को भी निलंबित कर दिया गया है.

इस केस में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इधर, जोगिया में 4 लोगों की मौत और सबैया में 3 लोगों की मौत हो जाने के बाद बगहा में एफआईआर दर्ज किया गया है. रामनगर थाने में जहरीली शराबकांड को लेकर चौकीदार ने आवेदन दिया है. इसके बाद पुलिस शराब माफियाओं की गिरफ्तारी में जुट गई है.

शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस

इसके बाद पुलिस भी शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. शिकारपुर पुलिस ने विभिन्न थाना इलाकों में छापेमारी कर धरपकड़ शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने नरकटियागंज के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब दो हजार लीटर शराब को नष्ट कर दिया.

पढ़ें: बिहार शराब कांड : नवादा में जा चुकी 17 की जान, एसआईटी करेगी जांच

प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध शराब की भट्टी को नष्ट किया गया. छापेमारी में दो हजार के करीब अर्धनिर्मित चुलाई शराब को नष्ट किया गया. शराब कारोबारी की धर पकड़ के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही शराब माफियाओं को पकड़ लिया जाएगा.

इससे पहले बेतिया प्रभारी एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया था कि मामले में लौरिया थाने में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गांव की एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया था. पूरे गांव में प्रशासन ने पुलिस और एम्बुलेंस की तैनाती कर दिया है. एविडेन्स इकट्ठा किये जा रहे हैं.

कांग्रेस करेगी दौरा

मामले पर सिसायत भी तेज हो गई है. बिहार कांग्रेस बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि शराबकांड की जांच के लिए रविवार को कांग्रेस की जांच टीम दौरा करेगी. साथ उन्होंने मामले में डिप्टी सीएम रेणु देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें खुद जाकर लोगों से जानकारी लेनी चाहिए. बिना सूचना के मामले पर बयान देना गलत है.

बेतिया में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के संबंध में डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा था कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि मौत का कारण शराब था. गांव वाले कुछ नहीं बता रहे हैं. सरकार तो चाहती है कि कोई कुछ बोले कि आखिर मौत कैसे हुई. हमारे अधिकारी वहां जांच कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किस कारण हुई. पहले कुछ कहना काफी मुश्किल है.

बताते चलें कि शुक्रवार को बेतिया के लौरिया के देउरवा में सबसे पहले 8 लोगों की संदिग्ध मौत होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. इसके बाद खुद डीएम कुंदन कुमार, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस बलों की टीम ने गांव में जाकर मामले की तह तक जाकर पड़ताल शुरू की तो 8 की जगह 12 संदिग्ध मौत होने की बात सामने आई थी.

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.