ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु सुसाइड केस : तीन का सुसाइड नोट मिला

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:11 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 5:43 AM IST

बेंगलुरु में एक ही परिवार के चार सदस्यों के आत्महत्या मामले के पुलिस को तीन सुसाइड नोट मिले हैं. पुलिस ने मालिक शंकर की मौजूदगी में पूरे घर का मुआयना किया.

बेंगलुरु सुसाइड केस
बेंगलुरु सुसाइड केस

बेंगलुरु : 'महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का अंत' (End of abuse of women and child). बेंगलुरु में एक ही परिवार के चार सदस्यों के आत्महत्या मामले के डेथ नोट (death note) में यह वाक्या लिखा मिला है. दरअसल, आज पुलिस ने उस घर की जांच की, जहां पांच लोगों ने की मौत हो गई थी.

पुलिस ने मालिक शंकर की मौजूदगी में पूरे घर का मुआयना किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ( post mortem report) मिल जाएगी. यह नोट मृतक सिंचना, सिंधुरानी और मधुसागर द्वारा लिखे गए थे.

नोट में सिनचना का आरोप है कि उनके पति प्रवीण ने उन्हें प्रताड़ित किया था. वहीं सिंधुरानी ने भी यह ही आरोप लगाया है कि उनके पति श्रीकांत ने उन्हें प्रताड़ित किया था. इसके अळावा दोनों बेटियों ने डेथ नोट में कई बातों का जिक्र किया है.

बेंगलुरु सुसाइड केस

उनका न तो पिता ने और न ही पति के घर में ख्याल रखा गया, जिससे वह निराश हो गए हैं, उदास हो गए हैं और आत्महत्या कर ली.

पढ़ें - अखबार के संपादक के घर में 9 महीने के बच्चे सहित पांच लोग मृत मिले

पुलिस सूत्रों के अनुसार घर से चार फोन, तीन लैपटॉप और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इसके आलावा करीब एक किलो सोने के आभूषण और ₹10-12 लाख नकद बरामद किए गए हैं.

बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में एक स्थानीय अखबार के संपादक (Local Newspaper Editor) के परिवार में नौ माह के बच्चे समेत पांच लोग मृत पाए गए थे. करीब चार दिन से भूखी ढाई साल की बच्ची घर में बेहोशी की हालत में मिली. पुलिस ने बच्ची को बचा लिया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बेंगलुरु : 'महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का अंत' (End of abuse of women and child). बेंगलुरु में एक ही परिवार के चार सदस्यों के आत्महत्या मामले के डेथ नोट (death note) में यह वाक्या लिखा मिला है. दरअसल, आज पुलिस ने उस घर की जांच की, जहां पांच लोगों ने की मौत हो गई थी.

पुलिस ने मालिक शंकर की मौजूदगी में पूरे घर का मुआयना किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ( post mortem report) मिल जाएगी. यह नोट मृतक सिंचना, सिंधुरानी और मधुसागर द्वारा लिखे गए थे.

नोट में सिनचना का आरोप है कि उनके पति प्रवीण ने उन्हें प्रताड़ित किया था. वहीं सिंधुरानी ने भी यह ही आरोप लगाया है कि उनके पति श्रीकांत ने उन्हें प्रताड़ित किया था. इसके अळावा दोनों बेटियों ने डेथ नोट में कई बातों का जिक्र किया है.

बेंगलुरु सुसाइड केस

उनका न तो पिता ने और न ही पति के घर में ख्याल रखा गया, जिससे वह निराश हो गए हैं, उदास हो गए हैं और आत्महत्या कर ली.

पढ़ें - अखबार के संपादक के घर में 9 महीने के बच्चे सहित पांच लोग मृत मिले

पुलिस सूत्रों के अनुसार घर से चार फोन, तीन लैपटॉप और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इसके आलावा करीब एक किलो सोने के आभूषण और ₹10-12 लाख नकद बरामद किए गए हैं.

बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में एक स्थानीय अखबार के संपादक (Local Newspaper Editor) के परिवार में नौ माह के बच्चे समेत पांच लोग मृत पाए गए थे. करीब चार दिन से भूखी ढाई साल की बच्ची घर में बेहोशी की हालत में मिली. पुलिस ने बच्ची को बचा लिया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Last Updated : Sep 20, 2021, 5:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.