ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर एक्वेरियम का नजारा देख कर हो जाएंगे हैरान

यात्रियों को यादगार अनुभव कराने और स्टेशन पर उनके प्रतीक्षा समय को सुखद बनाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने एचएनआई एक्वाटिक किंगडम के सहयोग से केएसआर बेंगलुरु में भारतीय रेलवे के पहले ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरुआत की है. जानिए कितना है प्रवेश शुल्क.

ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरुआत
ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरुआत
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 10:23 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने एचएनआई एक्वाटिक किंगडम के सहयोग से यहां क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर आम लोगों के लिए ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरूआत की है यह रेलवे की पहली मोबाइल योजना है.

आईआरएसडीसी ने बयान जारी किया कि यह एक्वेरियम अमेजॉन नदी की अवधारणा पर आधारित अपनी तरह का अनूठा जलीय पार्क है जो वहां आने वालों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

सिर्फ 25 रुपये है प्रवेश शुल्क

बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने वाला यह सुरंग एक्वेरियम भारतीय रेल के लिए राजस्व अर्जित करने वाला भी बनेगा. इसमें कहा गया है कि इसके लिए बेहद कम प्रति यात्री 25 रुपये का प्रवेश शुल्क रखा गया है.

बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर एक्वेरियम का नजारा

एक बार में 15 यात्री जा सकते हैं

ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरुआत
ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरुआत

आईआरएसडीसी (Indian Railway Stations Development Corporation Ltd) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के लोहिया ने बताया, 'यह जलीय एक्वेरियम यात्रियों एवं आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा और इससे न केवल एक सुखद अनुभव होगा, बल्कि यह शिक्षाप्रद होगा. कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक्वेरियम में एक बार में केवल 25 यात्री जा सकते हैं.'

बयान में कहा गया है कि 12 फुट लंबा यह जलीय जीवन भारतीय रेलवे का पहला ऐसा आयोजन है जिसमें विभिन्न वनस्पतियां और जीव हैं, और इसका प्रवेश द्वार समुद्री जीवन की एक झलक देता है, जिसमें एक सुंदर डॉल्फ़िन आगंतुकों का मुस्कान के साथ अभिवादन करती है.

आईआरएसडीसी को यात्रियों का अनुभव बढ़ाने और यात्रा को एक सुरक्षित तथा परेशानी मुक्त अनुभव बनाने के लिए पांच रेलवे स्टेशनों- केएसआर बेंगलुरु, पुणे, आनंद विहार, चंडीगढ़ और सिकंदराबाद में सुविधा प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है. शीघ्र ही, आईआरएसडीसी चरणबद्ध तरीके से 90 और स्टेशनों का सुविधा प्रबंधन करेगा.

कई उपलब्धियां हैं हासिल

आईआरएसडीसी के पास सुविधा प्रबंधन में कई प्रथम स्थान हैं, जिनमें 'वाटर फ्रॉम एयर' वाटर वेंडिंग मशीन, फिट इंडिया स्क्वाट कियोस्क, उच्चतम रेटिंग वाला ईट राइट स्टेशन, डिजिटल लॉकर, जेनेरिक दवा की दुकान, मोबाइल चार्जिंग कियोस्क, एक खुदरा स्टोर शामिल हैं.

पढ़ें- ISRO साजिश मामला : आरोपियों की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली

(भाषा इनपुट के साथ)

बेंगलुरु : भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने एचएनआई एक्वाटिक किंगडम के सहयोग से यहां क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर आम लोगों के लिए ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरूआत की है यह रेलवे की पहली मोबाइल योजना है.

आईआरएसडीसी ने बयान जारी किया कि यह एक्वेरियम अमेजॉन नदी की अवधारणा पर आधारित अपनी तरह का अनूठा जलीय पार्क है जो वहां आने वालों को अपनी ओर आकर्षित करेगा.

सिर्फ 25 रुपये है प्रवेश शुल्क

बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने वाला यह सुरंग एक्वेरियम भारतीय रेल के लिए राजस्व अर्जित करने वाला भी बनेगा. इसमें कहा गया है कि इसके लिए बेहद कम प्रति यात्री 25 रुपये का प्रवेश शुल्क रखा गया है.

बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर एक्वेरियम का नजारा

एक बार में 15 यात्री जा सकते हैं

ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरुआत
ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरुआत

आईआरएसडीसी (Indian Railway Stations Development Corporation Ltd) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के लोहिया ने बताया, 'यह जलीय एक्वेरियम यात्रियों एवं आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा और इससे न केवल एक सुखद अनुभव होगा, बल्कि यह शिक्षाप्रद होगा. कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक्वेरियम में एक बार में केवल 25 यात्री जा सकते हैं.'

बयान में कहा गया है कि 12 फुट लंबा यह जलीय जीवन भारतीय रेलवे का पहला ऐसा आयोजन है जिसमें विभिन्न वनस्पतियां और जीव हैं, और इसका प्रवेश द्वार समुद्री जीवन की एक झलक देता है, जिसमें एक सुंदर डॉल्फ़िन आगंतुकों का मुस्कान के साथ अभिवादन करती है.

आईआरएसडीसी को यात्रियों का अनुभव बढ़ाने और यात्रा को एक सुरक्षित तथा परेशानी मुक्त अनुभव बनाने के लिए पांच रेलवे स्टेशनों- केएसआर बेंगलुरु, पुणे, आनंद विहार, चंडीगढ़ और सिकंदराबाद में सुविधा प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है. शीघ्र ही, आईआरएसडीसी चरणबद्ध तरीके से 90 और स्टेशनों का सुविधा प्रबंधन करेगा.

कई उपलब्धियां हैं हासिल

आईआरएसडीसी के पास सुविधा प्रबंधन में कई प्रथम स्थान हैं, जिनमें 'वाटर फ्रॉम एयर' वाटर वेंडिंग मशीन, फिट इंडिया स्क्वाट कियोस्क, उच्चतम रेटिंग वाला ईट राइट स्टेशन, डिजिटल लॉकर, जेनेरिक दवा की दुकान, मोबाइल चार्जिंग कियोस्क, एक खुदरा स्टोर शामिल हैं.

पढ़ें- ISRO साजिश मामला : आरोपियों की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली

(भाषा इनपुट के साथ)

Last Updated : Jul 1, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.