बेंगलुरू : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बेजुबान जानवरों पर अत्याचार के कई मामले सामने आए हैं. 27 मई को बेंगलुरु के जयनगर ब्लॉक-9 में एक एसयूवी ड्राइवर ने सड़क किनारे सो रहे स्ट्रीट डॉग पर गाड़ी चढ़ा दी थी. सोमवार को एसयूवी ड्राइवर की क्रूरता उस समय सामने आई, जब सोसायटी का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. वीडियो में दिख रहा है कि एसयूवी ड्राइवर कुत्ते की बॉडी पर गाड़ी चढ़ा रहा है. इसके बाद वह कुत्ता काफी देर तक तड़पता रहा, फिर उसकी मौत हो गई. इस मामले में पशुप्रेमी नागराज और बदरी प्रसाद ने जयनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
रिपोर्ट में घटनाक्रम की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. फिलहाल लोगों ने कुत्ते का अंतिम संस्कार कर दिया है और पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के साथ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है.
कुछ महीने पहले 26 जनवरी को भी बेंगलुरु के जयनगर में भी इसी तरह से एक स्ट्रीट डॉग को ऑडी कार मालिक ने कुचलकर मार डाला था. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में ऑडी कार ड्राइवर की क्रूरता सामने आई थी. जांच में यह सामने आया था कि स्ट्रीट डॉग पर ऑडी चढ़ाने वाला पूर्व सांसद डी.के. आदिकेसावुलु नायडू का पोता आदि नारायण नायडू (23) था. सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद इस घटना ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया था. कन्नड़ अभिनेत्री राम्या ने भी इस मुद्दे पर मोर्चा संभाला था. आदि नारायण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले पशु प्रेमियों को धमकी दी गई थी कि वे भी मारे गए कुत्ते के समान ही मिलेंगे, जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया था. इसके बाद पुलिस ने सांसद के पोते को गिरफ्तार किया था, हालांकि उसे बाद में 10 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया. तब उस डॉगी का अंतिम संस्कार शहर के सुमनहल्ली पशु श्मशान घाट में किया गया था. उसकी अंतिम यात्रा में सौ लोग शामिल हुए थे.
पढ़ें : जानिए क्यों स्ट्रीट डॉग की शराबी ने कर दी हत्या, वजह चौंकाने वाला