ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु एयरपोर्ट सिटी ने डीपी आर्किटेक्ट्स, पोर्टलैंड डिजाइन को वास्तुकला सलाहकार नियुक्त किया - बीएसीएल सीईओ राव मुनुकुटला

बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने कहा कि एयरपोर्ट सिटी परियोजना के हिस्से के रूप में रिटेल और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन बनाने की दृष्टि से बीएसीएल द्वारा विकसित किया जा रहा और यह विलेज 23 एकड़ भूमि पर, 11 लाख वर्ग फुट के बिल्ट-अप क्षेत्र में बनाया जाएगा.

बीएसीएल सीईओ राव मुनुकुटला
बीएसीएल सीईओ राव मुनुकुटला
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:41 PM IST

मुंबई : बेंगलुरु एयरपोर्ट सिटी लिमिटेड (बीएसीएल) ने डीपी आर्किटेक्ट्स सिंगापुर और पोर्टलैंड डिजाइन यूके को हवाई अड्डे पर बनने वाले अपने नए एकीकृत रिटेल डाइनिंग-एंटरटेनमेंट (आरडीई) विलेज के लिए वास्तुकला संबंधी सलाहकार नियुक्त किया है.

बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने कहा कि एयरपोर्ट सिटी परियोजना के हिस्से के रूप में रिटेल और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन बनाने की दृष्टि से बीएसीएल द्वारा विकसित किया जा रहा और यह विलेज 23 एकड़ भूमि पर, 11 लाख वर्ग फुट के बिल्ट-अप क्षेत्र में बनाया जाएगा. बीएसीएल बीआईएएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है.

इसे भी पढे़ं-होंडा कार्स का फेस्टिव ऑफर, मिलेंगे 53,000 रुपये तक के फायदे

बीएसीएल के सीईओ राव मुनुकुटला ने कहा, हमें डीपी आर्किटेक्ट्स सिंगापुर और पोर्टलैंड डिज़ाइन यूके के साथ साझेदारी करने की खुशी है, दोनों कंपनियां रिटेल, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट (आईडीई) के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी हैं. आरडीई विलेज मानव केंद्रित डिजाइन पर ध्यान देते हुए समुदाय, संस्कृति और पर्यावरण के साथ गहरे संबध की कल्पना पर आधारित एक नया गंतव्य होगा.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : बेंगलुरु एयरपोर्ट सिटी लिमिटेड (बीएसीएल) ने डीपी आर्किटेक्ट्स सिंगापुर और पोर्टलैंड डिजाइन यूके को हवाई अड्डे पर बनने वाले अपने नए एकीकृत रिटेल डाइनिंग-एंटरटेनमेंट (आरडीई) विलेज के लिए वास्तुकला संबंधी सलाहकार नियुक्त किया है.

बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने कहा कि एयरपोर्ट सिटी परियोजना के हिस्से के रूप में रिटेल और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन बनाने की दृष्टि से बीएसीएल द्वारा विकसित किया जा रहा और यह विलेज 23 एकड़ भूमि पर, 11 लाख वर्ग फुट के बिल्ट-अप क्षेत्र में बनाया जाएगा. बीएसीएल बीआईएएल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है.

इसे भी पढे़ं-होंडा कार्स का फेस्टिव ऑफर, मिलेंगे 53,000 रुपये तक के फायदे

बीएसीएल के सीईओ राव मुनुकुटला ने कहा, हमें डीपी आर्किटेक्ट्स सिंगापुर और पोर्टलैंड डिज़ाइन यूके के साथ साझेदारी करने की खुशी है, दोनों कंपनियां रिटेल, डाइनिंग और एंटरटेनमेंट (आईडीई) के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी हैं. आरडीई विलेज मानव केंद्रित डिजाइन पर ध्यान देते हुए समुदाय, संस्कृति और पर्यावरण के साथ गहरे संबध की कल्पना पर आधारित एक नया गंतव्य होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.