कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में लोगों के शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज बंगाली अभिनेत्री सयंतिका बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है. बता दें, राज्य में 8 चरणों में चुनाव होने हैं. वहीं, नतीजे 2 मई को आएंगे.
बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद सयंतिका ने नारा दिया कि बंगाल राज्य में अपनी बेटी को चाहता है. बंगाल केवल ममता बनर्जी को चाहता है. इसके बाद तृणमूल नेता पार्थो चट्टोपाध्याय, सुब्रत मुखर्जी और ब्रात्य बसु ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा. पार्थो चट्टोपाध्याय ने कहा कि विभाजनकारी नीति के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संघर्ष को देखते हुए लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इस कड़ी में नया नाम सयंतिका बनर्जी का है.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का फूलप्रुफ प्लान, पढ़ें खबर
इसके तुरंत बाद सयंतिका ने एक अनुभवी राजनेता की तरह अपनी भावना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह लोगों के लिए अपनी प्राथमिकताएं पेश करने का आदर्श समय है, जैसा कि मैंने आज किया. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर सयंतिका ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक दृष्टिकोण और राय को सार्वजनिक करने के लिए यह कदम उठाया है.