कोलकाता : बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सरबंती चटर्जी भाजपा ने का दामन थाम लिया है. इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने उनका भाजपा में स्वागत किया गया है.
दिलीप घोष ने कहा कि हम सरबंती चटर्जी का अपनी पार्टी में स्वागत करते हैं. विभिन्न क्षेत्रों के लोग आज भाजपा में शामिल हुए.
भाजपा के सूत्रों ने कहा कि सरबंती चटर्जी को कोलकाता में टॉलीगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है.
इस दौरान सरबंती चटर्जी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में शुरू हुए अपार विकास कार्यों का हिस्सा बनना चाहती हूं. एक ही पार्टी को केंद्र और राज्य पर शासन करना चाहिए. बंगाल में बदलाव की जरूरत है. पीएम मोदी ने राष्ट्र के विकास के लिए बहुत कुछ किया है.
यह भी पढ़ें- बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की मां पर हुए कथित हमले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक रिटायर्ड फौजी हैं. वह मुझसे कहते हैं कि सिर्फ राज्य के लिए नहीं, बल्कि मुझे देश के लिए कुछ करना चाहिए.
टॉलीगंज से अपने संभावित उम्मीदवारी पर सरबंती ने कहा कि यह निर्णय द्वारा पार्टी लिया जाएगा. मुझे लगता है कि केवल भाजपा ही वास्तव में राज्य और देश का विकास कर सकती है. इसलिए मैं भाजपा के साथ जुड़कर विकास कार्यों का हिस्सा बन गई हूं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का भी एलान कर दिया है. बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होगा, नतीजे 2 मई को आएंगे.