होगलेबेरिया (नादिया) : पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के होगलेबेरिया आदर्श शिक्षा निकेतन के प्रधानाध्यापक ममता बनर्जी के प्रति अपने सम्मान के लिए इलाके में खास तौर से जाने जाते हैं. स्कूल में प्रधानाध्यपक के तौर पर काम करने वाले गिरिंद्रनाथ एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सम्मान में अपना 'सरनेम' बदल दिया है. कुछ दिनों पहले तक गिरिंद्रनाथ दास के रूप में पहचाने जाने वाले प्रधानाध्यपक अब अपना परिचय गिरिंद्रनाथ बनर्जी के रूप में देते हैं.
इससे पहले उन्होंने स्कूल के बच्चों को मिलने वाले बस्ते के ऊपर ममता बनर्जी की तस्वीर छपवा दी थी. जिसके बाद वह विवादों में घिर गये थे. इसके बाद उन्होंने बुक लिस्ट जारी करते हुए सभी छात्रों को सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर खरीदने और साथ रखने का भी आदेश दिया था. मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इस आदेश का विरोध करने पर उन्होंने कुछ छात्रों की पिटाई भी कर दी थी.
जब अभिभावक इस मुद्दे पर उनसे बात करने गये तो उन्होंने कहा कि ममता राज्य की सीएम हैं.
पढ़ें : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा-जहां कांग्रेस मजबूत है, वहां उसका समर्थन करूंगी, लेकिन...
वह पूरे राज्य को चला रहीं हैं. पुलिस, स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा व्यवस्था तक वह ही संभाल रही हैं. राज्य के आम लोगों को उनकी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. ऐसे में आपको उनकी तस्वीर रखने में क्या दिक्कत है. इस क्रम में एक कदम और आगे बढ़ते हुए अब उन्होंने अपना 'सरनेम' बदल लिया है. मुख्यमंत्री की खासियतों के बारे में बात करते हुए गिरिंद्रनाथ ने बताया कि वह उनकी प्रेरणा स्रोत हैं. उनका मानना है कि पश्चिम बंगाल की सीएम कोई साधारण महिला नहीं हैं. वह एक विदुषी हैं. अपनी योजनाओं से वह राज्य की जनता को लाभ पहुंचा रही हैं. वह अन्नपूर्णा हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम गुरुत्वाकर्षण का पता लगाने वाले मशहूर वैज्ञानिक न्यूटन से कम नहीं है. उनके पास साध्वियों के समान कौशल है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में ममता बनर्जी जैसी सीएम किसी राज्य में नहीं है. गिरिंद्रनाथ का मानना है कि वह दिन दूर नहीं है जब टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री बनेंगी.